नई दिल्ली
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 330 नई एसी ई-बसे, अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
नई दिल्ली :- दिल्ली में लोग अब नई-नई इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे। सरकार ने बताया है कि 2 मई से ये बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। पहले ये बसें 22 अप्रैल को चलने वाली थीं, लेकिन एक बड़े नेता के निधन के कारण यह टल गया था। अब सब तैयार है और जल्दी ही बसें शुरू हो जाएंगी।
कितनी बसें चलेंगी?
-
250 छोटी इलेक्ट्रिक बसें (9 मीटर लंबी)
-
80 बड़ी इलेक्ट्रिक बसें (12 मीटर लंबी)
यानि कुल 330 नई बसें सड़कों पर आएंगी। और ये सभी एसी वाली होंगी, मतलब गर्मी में भी ठंडी-ठंडी सफर का मजा मिलेगा।
क्यों लाई जा रही हैं ये बसें?
सरकार चाहती है कि लोग आराम से और जल्दी अपने घर, स्कूल या ऑफिस पहुँच सकें। साथ ही, ये बसें प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगी, जिससे दिल्ली की हवा साफ रहेगी।