सोनीपत न्यूज़

Ankit Baiyanpuria: चलेंज पूरा कर सोशल मीडिया पर छाया हरियाणा का छोरा, जाने अंकित बैयनपुरिया का फर्श से अर्श तक का सफर

सोनीपत, Ankit Baiyanpuria :- आज के समय Social मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर आज लगभग आधी से ज्यादा जनता Active रहती है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के प्रयोग ने कुछ लोगों को तो इतना Famous बना दिया कि जिसे पहले तक कोई नहीं जानता था आज उसे दुनिया जानती है. आज हम एक ऐसे ही सोशल मीडिया User के बारे में जिक्र करेंगे जिसनें फर्श से अर्श तक आने के लिए काफी मेहनत की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Ankit Baiyanpuria
Ankit Baiyanpuria

कड़ी मशक्कत के बाद हासिल हुआ मकान 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बैयनपुर में जन्मे अंकित नें सोशल Media के जरिए काफी ऊंची उपलब्धि हासिल की है. अंकित के पिता मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं जिसमें उनकी माता भी सहयोग करती है. अंकित ने आरंभिक 10वीं कक्षा तक की शिक्षा सरकारी School से ग्रहण की इसके बाद उसने 11वीं 12वीं की शिक्षा मॉडल टाउन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत से और MDU रोहतक से B.A की पढ़ाई पूरी की थी. वर्ष 2013 में पढ़ाई के साथ-साथ अंकित नें कसरत करनी शुरू कर दी थी.

पढ़ाई के साथ की नौकरी 

इतना ही नहीं अंकित नें शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अंकित ने घर चलाने के लिए Delivery Boy का काम भी किया. अंकित नें YouTube पर हरियाणवी फागण के नाम से एक चैनल बनाया जिस पर वह फनी वीडियो डालता था. कोरोना महामारी के बाद अंकित ने अपने चैनल पर फिटनेस सेट्रिक वीडियो डालनी शुरू कर दी थी. आज अंकित के 1.77 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है.

75 दिन फॉलो करने होते हैं रूल 

75 Day हार्ड चलेंज में पांच रूल होते हैं जो 75 दिनों तक Follow करने होते हैं. इनमें से यदि एक भी रूल टूट जाता है तो इस चैलेंज को दोबारा शुरू करना पड़ता है. पहले Rule में सुबह और शाम दोनों समय 45 मिनट तक वर्कआउट करना होता हैं जिसमें दोनों वर्कआउट आउटडोर के हो तो अच्छा होता है. इसके अलावा इसका दूसरा Rule स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना और तीसरा Rule प्रतिदिन 4 लीटर पानी पीना है. वहीं चौथा Rule प्रतिदिन वर्कआउट के बाद Selfie लेनी होंगी. PM नरेंद्र मोदी भी अंकित बैयनपुरिया के मुरीद हो गए हैं.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button