हरियाणा में 300 KM फोरलेन हाईवे का ऐलान, कई क्षेत्रों में जमीनों का भाव छूएगा आसमान
चंडीगढ़ :- हरियाणा में डबवाली (जिला सिरसा) से पानीपत तक एक नए फोरलेन हाईवे के निर्माण की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। लगभग 300 किलोमीटर लंबा यह मार्ग राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगा, जिससे यात्रा आसान होगी और यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
केंद्र सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है और इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के लिए 80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस हाईवे से जहां एक ओर आम लोगों और वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आने की उम्मीद है।
7 नेशनल हाईवे से होगा सीधा जुड़ाव
इस फोरलेन हाईवे का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि यह 7 राष्ट्रीय राजमार्गों से सीधे जुड़ाव प्रदान करेगा, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भारी वाहनों का दबाव भी अब शहरों की सड़कों से हटकर इस हाईवे पर शिफ्ट हो सकेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।
राज्य के 14 बड़े कस्बों से गुजरेगा हाईवे
निर्माण प्रस्तावित यह हाईवे हरियाणा के 14 प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता हुआ गुजरेगा। इसमें सिवाह, सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली और डबवाली जैसे स्थान शामिल हैं।
फतेहाबाद जिले में यह मार्ग पंजाब सीमा से होकर रतिया, भूना और सनियाणा होते हुए पानीपत पहुंचेगा।
किसानों को मिलेगा मुआवजा, व्यापारियों को राहत
इस परियोजना में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं पानीपत के कपड़ा और कपास कारोबार से जुड़े उद्यमियों को भी इस मार्ग से खासा फायदा होगा, क्योंकि माल ढुलाई पहले की तुलना में अधिक सरल और तेज़ हो जाएगी।