हरियाणा के इन जिलों में खुलेंगी एशिया की सबसे बड़ी ऑयल मिल, आम जनता को मिलेगा ये बड़ा फायदा
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रेवाड़ी, नारनौल और कुरूक्षेत्र में ऑयल मिल्स खोली जाएगी, जिससे किसानों को बड़े स्तर पर फायदा पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि कुरूक्षेत्र में बड़ी ऑयल मिल और रेवाड़ी तथा नारनौल में एशिया की सबसे बड़ी ऑयल मिल लगाने की परियोजना तैयार की गई है। इस परियोजना को जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा।
लोगों के लिए पैदा होंगे रोजगार के अवसर
सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए। वहीं ऑयल मिल की घोषणा सरसों उत्पादक किसानों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। क्योंकि ऑयल मिल्स के खुल जाने से उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और अपने जिले में ही फसल का अच्छा- खासा भाव मिल जाएगा। ऑयल मिल्स खुलने से कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
MSP पर खरीदी जा रही किसानों की सभी फसलें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र जिले के गांव समानी में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे, जहां लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए इक्कठा हुए थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जा रहा है।