बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर, रोयल इनफील्ड की बाइक की बिक्री पर लगी रोक
नई दिल्ली :- Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Scram 440 की बिक्री और बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी है। इसकी वजह बाइक में आई एक तकनीकी खराबी है। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बाइक चलाने के बाद दोबारा स्टार्ट नहीं होती। Scram 440 को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। यह Scram 411 का नया वर्जन है। इसका मुकाबला Harley Davidson X440 और Triumph Scrambler 400X जैसी बाइकों से होता है।
बाइक में क्या दिक्कत आई?
बाइक में जो परेशानी आई है, वह इंजन के एक छोटे पुर्जे से जुड़ी है। इस पुर्जे को वुड्रफ की (Woodruff Key) कहते हैं। यह इंजन के घूमने में मदद करता है। अगर यह सही से काम न करे, तो बाइक स्टार्ट नहीं होती, खासकर जब उसे कुछ देर बंद करने के बाद फिर से चालू किया जाए।
कंपनी ने कहा है कि यह दिक्कत सिर्फ 2% बाइक्स में पाई गई है। लेकिन फिर भी कंपनी ने बिक्री रोक दी है ताकि बाकी ग्राहक परेशान न हों।
रिपेयर और रिकॉल की तैयारी
कंपनी इस दिक्कत को ठीक करने के लिए काम कर रही है। जिन ग्राहकों की बाइक में यह समस्या है, उनसे सीधे संपर्क किया जा रहा है। उन्हें फ्री में बाइक ठीक करवाने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने जरूरी पार्ट्स सर्विस सेंटर में भेज दिए हैं। बाइक की मरम्मत में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है।
इंजन और डिजाइन
Scram 440 में नया 440cc इंजन है। इसमें अब 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे यह हाइवे पर और अच्छी चलती है। बाइक का लुक थोड़ा पुराने जमाने जैसा है, जिसमें गोल हेडलाइट, वायर वाले पहिए और ऊपर की तरफ एग्जॉस्ट है।
रंग और कीमत
Scram 440 बाइक इन रंगों में मिलती है:
ट्रेल ग्रीन, ट्रेल ब्लू, फोर्स टील, फोर्स ग्रे और फोर्स ब्लू।
इसकी शुरुआती कीमत ₹2.08 लाख (एक्स-शोरूम) है।