वाहन चालकों के लिए सुबह- सुबह आई बुरी खबर, 2 रुपये महंगा हुआ डीजल
नई दिल्ली :- देशभर में पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के रेट एक ही लेवल पर बने हुए हैं, इनकी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. कल ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की थी. लेकिन अब कर्नाटक में डीजल के रेट में बढ़ोतरी हो गई है. कर्नाटक सरकार ने डीजल पर सेल्स टैक्स बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है. इससे राज्य में डीजल के दाम 2 रुपये लीटर बढ़कर 91.02 रुपये हो गए. एक बयान में बताया गया कि 4 नवंबर, 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर बिक्री पर टैक्स की दर 24 प्रतिशत थी और प्रति लीटर बिक्री का दाम 92.03 रुपये था.

पिछले साल सेल्स टैक्स को घटाया था
पिछले साल 15 जून को कर्नाटक सरकार ने डीजल पर टैक्स की दर को घटाकर 18.44 प्रतिशत करने का नोटिफिकेशन जारी किया. बयान के अनुसार, ‘सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल, 2025 से डीजल पर सेल्स टैक्स की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दी गई है. इसका असर यह होगा कि एक लीटर का दाम दो रुपये तक बढ़ गया, जिससे बिक्री मूल्य 91.02 रुपये हो जाएगा.’ हालांकि, इस इजाफे के बाद भी राज्य में संशोधित बिक्री मूल्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम रहेगा.