फाइनेंस

Bank Holidays: जुलाई में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक! कहीं आप तो नहीं कर रहे गलती? यहां देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली :- अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। इस महीने देशभर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, राज्यवार त्योहार और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।

Bank Holiday

RBI पहले से तय करता है छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के अलग-अलग राज्यों और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हर महीने बैंक अवकाश की सूची जारी करता है। यह लिस्ट पूरे देश में समान नहीं होती, इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य के हिसाब से तारीखें जरूर चेक करें।

डिजिटल बैंकिंग है आसान, लेकिन इन कामों के लिए ब्रांच जाना जरूरी

हालांकि आजकल ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं इंटरनेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप से पूरी हो जाती हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक शाखा में जाना जरूरी होता है, जैसे:

  • लोन संबंधी प्रक्रिया

  • बड़ी रकम का लेन-देन

  • डिमांड ड्राफ्ट और चेकबुक लेना

  • KYC अपडेट करना

ऐसे में अगर आप बिना छुट्टियों को जाने बैंक पहुंचे तो सिर्फ समय ही नहीं, मेहनत भी बर्बाद हो सकती है।

जुलाई 2025 में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे?

तारीख कारण राज्य
3 जुलाई खर्ची पूजा अगरतला
5 जुलाई गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और कश्मीर
6 जुलाई रविवार सभी राज्य
12 जुलाई दूसरा शनिवार सभी राज्य
13 जुलाई रविवार सभी राज्य
20 जुलाई रविवार सभी राज्य
26 जुलाई चौथा शनिवार सभी राज्य
27 जुलाई रविवार सभी राज्य

इसके अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों के चलते बैंक अतिरिक्त दिन भी बंद रह सकते हैं।

क्या करें?

बैंक जाने से पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। अगर कोई जरूरी काम है तो समय रहते निपटा लें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे