नई दिल्ली

दिल्ली-वियना फ्लाइट में बड़ा खतरा: टेकऑफ के बाद 900 मीटर नीचे आया एअर इंडिया का विमान, अहमदाबाद हादसे के दो दिन बाद की घटना

नई दिल्ली :- 12 जून को अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे के महज दो दिन बाद, एयर इंडिया की एक और फ्लाइट बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। यह घटना 14 जून को एयर इंडिया की दिल्ली से वियना जा रही फ्लाइट के साथ हुई, जब उड़ान के दौरान विमान अचानक 900 मीटर नीचे आ गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि फ्लाइट ने 9 घंटे 8 मिनट की यात्रा के बाद वियना में सुरक्षित लैंडिंग कर ली।

flight 2

एयर इंडिया ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना की रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सौंप दी गई है और ब्लैक बॉक्स से डाटा भी इकट्ठा कर लिया गया है।

अहमदाबाद हादसा: जब 200 फीट की ऊंचाई पर टकराया प्लेन

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन महज दो मिनट बाद, यानी 1:40 बजे, प्लेन एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 241 यात्रियों सहित कुल 275 लोगों की मौत हो गई। एकमात्र यात्री ही इस दुर्घटना से बच पाया।

27 से 29 जून के बीच पांच फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कतें

इन घटनाओं के बीच, तीन दिनों में पांच फ्लाइट्स में गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनमें से अधिकतर एयर इंडिया से जुड़ी हैं:

1. 29 जून: टोक्यो से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI357 को कोलकाता डायवर्ट किया गया, क्योंकि उड़ान के दौरान केबिन का तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया था।

2. 29 जून: इंडिगो की पुणे से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते विजयवाड़ा डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में 159 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे।

3. 28 जून: एयर इंडिया की मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद वापस मुंबई लौटाई गई, क्योंकि केबिन में जलने जैसी गंध आ रही थी। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।

4. 27 जून: दिल्ली से जम्मू जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के थोड़ी देर बाद तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली वापस लौटाई गई। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में भेजा गया।

5. 27 जून: दिल्ली से अमृतसर जा रही फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लैंडिंग के बाद एक पैसेंजर को एयरपोर्ट सुरक्षा के हवाले कर दिया गया।

एयरलाइंस की सुरक्षा पर सवाल

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने देश में विमानन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। एक ओर तकनीकी खामियों की भरमार है, तो दूसरी ओर उड़ानों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और व्यवहार भी सवालों के घेरे में हैं। एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है कि यात्रियों की जान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सिस्टम की जांच-पड़ताल समय पर और सख्ती से की जाए।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे