नई दिल्ली
किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 15 मार्च से शुरू होगी खरीद और खाते में आएँगे इतने रुपए
नई दिल्ली :- सरकार ने प्रशासन को 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरसों की सरकारी खरीद के लिए जिले की एकमात्र बल्लभगढ़ अनाज मंडी को चुना गया है।

समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू
सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। प्रदेश भर के किसानों को सरसों बेचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद करने के लिए हैफेड एजेंसी को नियुक्त किया गया है।
मूल्य में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
सरकार ने पिछले साल समर्थन मूल्य 5650 रुपये तय किया था। इस बार सरकार ने सरसों के समर्थन मूल्य में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब सरकार ने 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। एजेंसी ने सरसों खरीदने के लिए वारदाना भी उपलब्ध कराया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकार के साथ-साथ निजी व्यापारियों ने भी काफी ऊंचे दामों पर सरसों खरीदी थी। पिछले साल निजी व्यापारियों ने 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक सरसों खरीदी थी। इस बार सरसों मंडी में आने के बाद ही पता चलेगा कि निजी व्यापारी ज्यादा खरीदेंगे या फिर सरकार ज्यादा खरीदेगी।