BSNL 5G सेवा की शुरुआत जल्द, लॉन्च डेट का हुआ खुलासा – जानें किस शहर में पहले मिलेगी सुविधा!
नई दिल्ली :- BSNL यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी की खबर आई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अब जल्द ही अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL की 5G सेवा की शुरुआत देश के कुछ बड़े शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई से की जाएगी।

हैदराबाद में शुरू हुई थी FWA सर्विस
हाल ही में BSNL ने Q-5G FWA (Fixed Wireless Access) सेवा को हैदराबाद में लॉन्च किया था। हालांकि यह सामान्य 5G से थोड़ी अलग तकनीक है, लेकिन इसके बाद यह साफ हो गया था कि BSNL की 5G सेवा जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी 5G प्लान्स की कीमत का खुलासा नहीं
BSNL ने फिलहाल अपने 5G टैरिफ प्लान्स की कोई घोषणा नहीं की है। यूजर्स इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि BSNL अपने 5G डेटा प्लान को किस कीमत पर उपलब्ध कराएगा। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि BSNL के प्लान्स प्राइवेट कंपनियों (Jio, Airtel) को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और किफायती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होगा।
कब तक शुरू होगी BSNL 5G सेवा?
हालांकि कंपनी की तरफ से 5G सेवा शुरू होने की कोई आधिकारिक तारीख अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2025 के अंत तक BSNL 5G सेवा की शुरुआत कर सकता है। कंपनी ने बताया है कि देशभर में स्टेप-बाय-स्टेप 5G नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए लगाई गई एक लाख से अधिक टावर जल्द ही पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे।
दिल्ली से होगी 5G सर्विस की शुरुआत
BSNL के चेयरमैन और एमडी रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि 5G सेवा की शुरुआत दिल्ली से की जाएगी और यह Network-as-a-Service (NaaS) मॉडल पर आधारित होगी। इसके साथ ही, BSNL ने कुछ सर्किलों में फ्री 4G सिम अपग्रेड की सुविधा भी शुरू कर दी है।
2G या 3G से 4G पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को मुफ्त 4GB डेटा भी दिया जा रहा है, ताकि वे तेज़ नेटवर्क का अनुभव ले सकें।