BSNL ने अपने ग्राहकों का कर दिया जुगाड़, अब इतने रुपये में 365 दिन चेलगा सिम
नई दिल्ली :- BSNL के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ समय पहले ऐसा ही एक सस्ता रिचार्ज प्लान उतारा है, जिसमें डेली महज 3 रुपये खर्च करके पूरे 12 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ समय से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने की वजह से लाखों यूजर्स बीएसएनएल में शिफ्ट हुए थे। आइए, जानते हैं बीएसएनएल के इस 365 दिन वाले सस्ते प्लान के बारे में…
BSNL का 365 दिन वाला प्लान
BSNL ने अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान को 1198 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसमें मिलने वाले फायदे की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें हर महीने 300 मिनट कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स इस कॉलिंग का लाभ पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी इनकमिंग कॉल के साथ-साथ आउटगोइंग कॉल का भी फायदा मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर महीने 3GB डेटा भी ऑफर करता है। यही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 30 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को 1 साल या इससे ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL की 5G सर्विस
BSNL से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। कंपनी के सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने कंफर्म किया है कि बीएसएनएल की 5जी सर्विस को जून में दिल्ली समेत कई शहरों में शुरू की जा सकती है। कंपनी फिलहाल 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने पर फोकस कर रही है। नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कंपनी ने 75 हजार से ज्यादा नए मोबाइल टावर लाइव कर दिए हैं।