Chandigarh Metro: अब हरियाणा की राजधानी में दौड़ेगी नियो मेट्रो, DPR तैयार कर रहा विभाग
चंडीगढ़ :- यदि आप भी Chandigarh में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. Chandigarh प्रशासन ने नियो मेट्रो की संभावना को लेकर राइटस को फीजिबिलिटी Report तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे कि कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान में एक बेहतर विकल्प को ऐड किया जा सके. वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नई नियो मेट्रो को मेट्रो की जगह विकल्प के तौर पर चलाया जाएगा या फिर इसे मेट्रो के अलावा सीएमपपी मे जोड़ा जाएगा.
अब चंडीगढ़ में भी चलेगी नियो मेट्रो
जैसा कि आपको पता है कि देश के कई बड़े शहरों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र और दिल्ली में भी नियो मेट्रो का सफलतम प्रयोग किया गया.इस प्रोजेक्ट की लागत मेट्रो प्रोजेक्ट से आमतौर पर 40 फ़ीसदी कम दर्ज की गई है. बता दे कि दिल्ली के कीर्ति नगर से बामनोली तक 19 किलोमीटर तक नियो मेट्रो चलाई जा रही है. इसके बीच कुल 21 स्टेशन आते हैं. वहीं, नासिक में पहले नियो मेट्रो Project शुरू किया गया है, जो टोटल 32 किलोमीटर के एरिया को Cover करता है.हम आपको बता दे कि यह एक तरह का इन्नोवेटिव ट्रांसपोर्ट सिस्टम है, जो सड़क नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही ट्राई सिटी को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर पर आगे बढ़ाने के लिए पहले अब एएआर यानी वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. इसी के तहत UT प्रशासन की शुक्रवार को राइटस और पंजाब व हरियाणा सहित अन्य हितधारकों के साथ जरूरी Meeting भी संपन्न हुई. इस बैठक के दौरान कई संभावनाओं को तलाशने को लेकर विचार विमर्श भी किया गया. लिहाजा राइटस मेट्रो रेल की डीपीआर बनाने से पहले ही AAR पर काम करेगी, जिसके तहत शहर में नियो मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट की संभावनाओं को तलाशने का काम भी किया जाएगा.