Chandigarh News: इस शहर में नवंबर के बाद बंद होंगे पेट्रोल-डीजल वाहन, अगले हफ्ते से नहीं खरीद सकेंगे बाइक
चंडीगढ़ :- यदि आप भी चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के वाहन खरीदना चाहते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. यदि आप भी इन दिनों नया वाहन खरीदना चाहते थे, तो अब आपका यह सपना अधूरा ही रहने वाला है. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से EV पॉलिसी लागू कर दी गई है. अब आप त्योहार पर अपने घरों में पेट्रोल और डीजल वाले वाहन नहीं ला पाएंगे. इस फैसले से ना केवल वाहन खरीदने वाले लोगों को मायूसी हाथ लगी है, बल्कि शहर की ऑटोमोबाइल कंपनियों में भी काफी हड़कंप मच गई है.
अब आप चंडीगढ़ में नहीं खरीद पाएंगे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन
बता दे कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू किया गया था जिससे शहर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. इसी पॉलिसी के तहत पेट्रोल और डीजल के चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए कोटा भी निर्धारित कर दिया गया था. जिससे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. अब EV पॉलिसी से न केवल त्यौहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल के वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है. साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी समझ नहीं आ रहा कि अब वह क्या कदम उठाए.
इस हफ्ते ही पूरा हो जाएगा टू व्हीलर का रजिस्ट्रेशन कोटा
इस मामले पर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी थोपी जा रही है, यह पॉलिसी केवल चंडीगढ़ में ही लागू की जा रही है. इस पॉलिसी के तहत शहर में टू व्हीलर का रजिस्ट्रेशन कोटा सिर्फ 400 ही रह गया है, जो कि इस हफ्ते पूरा हो जाएगा. इसका मतलब है कि इसके बाद टू व्हीलर चाहे वह बाइक हो या फिर एक्टिवा हो. उसका रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ में तो नहीं होने वाला. ट्राइसिटी में चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला और मोहाली भी शामिल है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केवल चंडीगढ़ में ही इस पॉलिसी को लागू किया जा रहा है.