हरियाणावासियों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, अब तीन करम से अधिक चौड़ाई वाले सभी रास्ते किए जाएंगे पक्के
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान के बाद अब गांव और शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ा कदम उठाया जाएगा, इस दिशा में कार्य भी शुरू हो चुका है. बता दे कि तीन करम से अधिक चौड़ाई वाले सभी रास्तों को पक्का करने का फैसला लिया गया है. सड़क टेंडर को मजबूत करने के लिए टोटल 1647 सड़कों में से 1632 सड़कों के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं, वही 1378 सड़कों पर काम आबंटित किया जा चुका है.
अब पहले से बेहतर होगी सड़के
इसी संबंध में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ कल जरूरी बैठक का आयोजन भी किया गया. इस बैठक में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए. CM मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों की मरम्मत में निर्माण कार्य को लेकर भी जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए. इसी दिशा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक को 25-25 करोड रुपए की राशि सड़कों के निर्माण के लिए दी जाएगी अर्थात् इसे भी स्वीकार कर लिया गया.
जल्दी से जल्दी कार्य पूरा करने के दिए गए निर्देश
जल्द से जल्द इन सड़कों के टेंडर की Process को भी पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद फिर फटाफट काम अलॉट कर दिया जाएगा. सभी काम निर्धारित समय पर ही पूरे हो, इसके लिए भी काफी तेजी से योजनाओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है. उपायुक्त को निर्देश दिए की हाल ही में Barish की वजह से जो भी सड़के खराब भी हुई थी, उनका भी सर्वे किया जाए और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश की जाए कि कितनी सड़कों को मरम्मत की आवश्यकता है. Meeting के दौरान CM मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की भी समीक्षा की गई.