CM सैनी ने किया ऐलान, “लाडो लक्ष्मी योजना” के तहत महिलाओं को इस महिने से मिलेंगे 2100 रुपए
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई और बड़ी योजना शुरू करने का ऐलान किया है – ‘लाडो लक्ष्मी योजना’। इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹2100 दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद की एक रैली में इसका एलान करते हुए कहा कि योजना का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने ₹5000 करोड़ का बजट भी तय कर दिया है।
किसे मिलेगा फायदा?
इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो गरीब परिवार से आती हैं। हालांकि अभी योजना की शुरुआत की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अगर आप इसमें लाभ पाना चाहती हैं तो तैयारी अभी से शुरू कर दें।
जल्दी कर लें ये 4 जरूरी काम:
-
अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें।
-
परिवार पहचान पत्र (PPP) में आपका नाम जरूर होना चाहिए।
-
आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा लें।
-
अगर परिवार की सालाना आय ₹1.80 लाख से कम है, तो बीपीएल कार्ड बनवा लें।
अगर इन कामों में देरी हुई, तो योजना का फायदा लेने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए सभी जरूरी दस्तावेज पूरे कर लें ताकि जैसे ही आवेदन शुरू हो, आप तुरंत फार्म भर सकें।