फरीदाबाद न्यूज़

Delhi Metro: अब फरीदाबाद से सीधा कनेक्ट होगा IGI एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो से बनाया ये नया सॉलिड प्लान

नई दिल्ली :- Delhi Metro अपने चौथे Phase के लिए नए Project पर काम कर रही है. DMRC के अनुसार Delhi Metro Phase – 4 के अंतर्गत तीन और कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में तीन में से दो कॉरिडोर की मंजूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा एक प्रोजेक्ट का हरियाणा के कुंडली तक विस्तार होना है. इसलिए इसकी  प्रोजेक्ट Details दोबारा बनेगी.

delhi metro news

2024 तक होगा काम पूरा

चौथे चरण में कुल चार प्रोजेक्ट बने हैं, जिसमें अभी तक 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर पर काम चल रहा है. तुगलकाबाद से एयरोसिटी, मुकुंदपुर से मौजपुर तथा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम का काम चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आखिर तक मुकुंदपुर से मौजपुर कॉरिडोर का काम 2024 में पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही दो कॉरिडोर का काम साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

दिल्ली मेट्रो का विस्तार

दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो का विस्तार करने के लिए तीन कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तथा रिठाला – बवाना – नरेला कॉरिडोर की अब तक मंजूरी नहीं मिली है, परंतु इन तीनों में से दो कॉरिडोर लाला लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तथा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ की मंजूरी अंतिम प्रक्रिया की Race में है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि पहले नरेला रूट पर मेट्रो लाइन Train चलाने की योजना थी, परंतु नरेला सबसिटी की योजना को मध्य नजर रखते हुए फिर से सामान्य मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा गया है.

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

Delhi Metro के ये सारे Project पूरे होने के बाद आम लोगों को यातायात में काफी सुविधा मिलेगी. इसके बाद पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान, इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, नबी करीम, एलएनजेपी अस्पताल तथा दरियागंज एरिया मेट्रो नेटवर्क से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे. इससे सिल्वर लाइन तथा मैजेंटा लाइन के बीच सीधी Connectivity शुरू हो सकेगी. इसके पश्चात फरीदाबाद के लोग मेट्रो से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे