Haryana Newsखेती बाड़ीफरीदाबाद न्यूज़

Farming Idea: अब गन्ने की खेती को कहे गुड बाय, इस खेती से रोजाना होगी 20 हजार की कमाई

फरीदाबाद, Farming Idea :- आज भी प्रदेश की आधी से ज्यादा जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर है. कृषि के जरिए किसान स्वयं के परिवार का तो पालन पोषण करता ही है साथ में प्रदेश के लोगों का भी पेट भरता है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई ऐसे राज्य हैं जहां पर गन्ने की खेती की जाती है. नगदी Crops होने के कारण किसान बड़ी संख्या में गन्ने की खेती करते हैं. अगर आप भी अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पारम्परिक खेती की बजाय बागवानी और Flowers की खेती करना शुरू कर दे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

fool ki kheti

फूलों की खेती से कमाए प्रतिदिन हजारों रुपए  

आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताएंगे जिसने पारंपरिक खेती को छोड़कर फूलों की खेती शुरू की और आज हजारों लाखों रुपए कमा रहा है. फरीदाबाद के रहने वाला किसान प्रदीप सैनी रजनीगंधा फूल की खेती कर रहा है. यह उनकी पुश्तैनी खेती है, लेकिन प्रदीप सैनी को सबसे ज्यादा फायदा सरकार द्वारा दी गई Subsidy और हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से दी जा रही Subsidy से हुआ है.

1983 से कर रहे रजनीगंधा फूल की खेती 

हरियाणा उद्यान निदेशालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 1983 से प्रदीप सैनी की Family रजनीगंधा फूलों की खेती कर रही है. वहीं प्रदीप का कहना है कि Horticulture विभाग की तरफ से दी जा रही मदद से उसको काफी फायदा हो रहा है. राज्य सरकार नए किसानो को 24000 रुपए प्रति किला के हिसाब से अनुदान दे रही है. उसके गांव में आज करीब 250 से ज्यादा किसान फूलो खेती करते हैं और 20,000 से 30,000 रुपए प्रतिदिन कमाई कर लेते है.

विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर 

प्रदीप ने बताया कि रजनीगंधा के फूलों की खेती से वे प्रतिदिन 20,000 से 30,000 रुपए की कमाई करते हैं. वे अपनी फसल को गाज़ीपुर मंडी में बेचते है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि रजनीगंधा के फूलों की Supply थाईलैंड तक की जाती है. सरकार भी फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए नए किसानो को 24000 रुपए प्रति किले के हिसाब से Subsidy देती है. प्रदेश के किसान यदि किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button