Haryana News

किसानों का दिल्ली कूच से फुल्ले प्रसाशन के हाथ- पैर, फुल एक्शन में आई हरियाणा सरकार

शंभू बाॅर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की जा रही हैं।
KISHAN ANDOLAN

हरियाणा पुलिस के पुख्ता इंतजामों के बीच शंभू सीमा पर बैठे किसान संगठन आगे बढ़ने की तैयारी में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। वह महाराष्ट्र से लाैटने के बाद पल-पल अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। वहीं सूत्रों के सूचना मिली है कि सरकार किसान संगठनों से बातचीत पर विचार कर सकती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

किसान संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया पर हरियाणा साइबर पुलिस की पैनी नजर है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आगामी आदेश तक पाबंदी लगा सकती है। ताकि किसी तरह का भड़काऊ बयान, वीडियो या फोटो दिल्ली कूच करने को लेकर अपडेट नहीं किया जा सके। सरकार शांतिपूर्ण माहौल के लिए कदम उठा सकती है।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली और हरियाणा पुलिस सतर्क हो गई है। बहादुरगढ़ के थानों में पुलिस कर्मचारियों को स्टैंड बाय रखा गया है। – दिल्ली पुलिस के जवान भी बॉर्डर पर तैनात हैं। टिकरी बॉर्डर पर लोहे के बड़े कंटेनर लाए गए हैं। कंटेनरों को साइड में रिजर्व रखा गया है। वहीं लोहे और सीमेंट के बैरिकेड भी तैयार है। किसानों के आने पर दिल्ली का रास्ता बंद करने की तैयारी हो रही है। फिलहाल यातयात दोनों तरफ से सामान्य है। दिल्ली पुलिस ने कंट्रोल रूम के लिए कैनोपी भी लगाई है।

किसानों ने आगे बढ़ने के लिए रणनीति बनाई है। सूत्रों के अनुसार, जत्थे में सबसे आगे उम्रदराज किसान रहेंगे। यदि ऐसा हुआ तो पुलिस के सामने बड़ी चुनाैती होगी।

गुहला-चीका में पंजाब बॉर्डर पर अभी रास्ता तो नहीं बंद किया गया है, लेकिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान गुहला के बॉर्डरों से किसान दिल्ली गए थे। इसी बीच प्रशासन ने जिले में धारा 163 को भी लागू किया है। गुहला-चीका में पटियाला रोड पर स्थित टटियाना बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई है। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बैनीवाल ने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बॉर्डर पर किसी भी स्थिति में किसानों को ट्रैक्टर लाने और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने भी अपनी तरफ एक बैरिकेडिंग कर दी है। रस्सी लगाकर स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस रस्सी के आगे सिर्फ 101 किसानों का जत्था जाएगा, जिन्हें मरजीवड़े कहा जा रहा है। किसानों ने दिल्ली कूच करने वाले 101 मेंबरी जत्थे को मरजीवड़ा जत्था नाम दिया है। किसान नेता सुरजीत सिंह फूल का कहना है कि मरजीवड़े का मतलब किसी की जान लेना नहीं है, बल्कि अपनी जान कुर्बान करने के लिए खुद को पेश करना है। अगर इस जत्थे पर हरियाणा की तरफ से आंसू गैस के गोले ड्रोन के जरिये फेंके जाते हैं, तो रेस्कयू टीम के सदस्य तुरंत गीली बोरी इस पर फेंक कर धुएं से किसानों को बचाव करेंगे। मुंह पर बांधने के लिए गीले रूमालों को भी तैयार रखा जाएगा। पीने वाले पानी व एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

दिल्ली कूच से पहले शंभू बाॅर्डर पर सुबह दस बजे अरदास होगी। किसान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर स्टेज की तरफ जा रहे हैं।

कुरुक्षेत्र में किसानों के दिल्ली कोच को लेकर पंजाब के साथ लगते पिहोवा क्षेत्र के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस में हलचल शुरू हो गई है। हालांकि अभी शांति है और किसान भी नहीं पहुंचे हैं लेकिन पुलिस अलर्ट है। जरूरत पड़ने पर किसानों को रोकने के लिए सीमेंट की दीवार बनाने के लिए सामग्री भी बॉर्डर के समीप डलवा दी गई है तो वहीं करीब 200 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। खनाैरी बॉर्डर पर फिलहाल शांति है। अभी तक किसानों का कोई जत्था बॉर्डर की तरफ नहीं आया।  बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात हैं।
उधर, शंभू बॉर्डर पर तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला, अंबाला और सिरसा से किसान पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही चिकित्सा सहायता, रसोई और यातायात प्रबंधन की देखभाल के लिए वालंटियर भी तैनात किए गए हैं। एक दिन पहले हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर पर धारा 163 का नोटिस चस्पा किया गया है। इसके तहत पांच और इससे अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button