CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर खुशखबरी, CBSE ने जारी की रिजल्ट डेट
नई दिल्ली :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। परीक्षा परिणाम जारी होने की तैयारी सीबीएसई बोर्ड कर रहा है। छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा दिया है वह अब बेसब्री से अपने परिणामों को चेक कर पाएंगे यदि आप भी उन विद्यार्थियों में सम्मिलित है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दसवीं में 12वीं के रिजल्ट का इंतजार समस्त सीबीएसई बोर्ड के छात्र कर रहे हैं।
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का जो आयोजन है 15 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया था और इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 42 लाख से अधिक छात्र यहां पर सम्मिलित हुए थे। दसवीं कक्षा 24.12 लाख का विद्यार्थियों पर सम्मिलित हुए थे 12वीं कक्षा जो कि 17 लाख 18000 विद्यार्थियों पर सम्मिलित हुए थे। सीबीएसई ने पूरे भारत में 7842 परीक्षा केन्द्रों को बनाया था इसके अलावा यह परीक्षा 26 अन्य देशों में भी यहां पर आयोजित किया गया था।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब तक जारी होगा यह छात्रों में सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। वैसे सीबीएसई बोर्ड के नतीजे हमेशा मई के पहले सप्ताह में या फिर दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाता है। हालांकि इस वर्ष बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं किया है। लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं का जो नतीजा में के पहले सप्ताह में जारी किया जाने वाला है जो कि उम्मीद की जा रही है कि 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को चेक करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है। रिजल्ट जारी होने के बाद साथ नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए अपने जीवन को आसानी से चेक कर पाएंगे। सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है और नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना है। इसके बाद जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल हो जाएगा और रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं उसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।