HSSC CET Exam देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री सफर
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि HSSC CET ग्रुप डी की परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली है. तकरीबन 12 लाख के आसपास युवा इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं. HSSC की तरफ से भी HSSC CET परीक्षा के लिए 1072 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. HSSC की तरफ से कुछ दिन पहले ही Government से उम्मीदवारों को फ्री बस सेवा देने की मांग की गई थी. अब जल्द ही इस संबंध में उम्मीदवारों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है.
हरियाणा सरकार ग्रुप D के उम्मीदवारों को देने वाली है बड़ा तोहफा
अब खबरें सामने आ रही है कि ग्रुप डी की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को निशुल्क बसों की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से अनुरोध पर सहमति जाता दी गई है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की गई है. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी को लेकर जल्द ही Haryana के सचिव भी डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं.इस बैठक में आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. इस बैठक के बाद आधिकारिक रूप से निशुल्क Bus Service की भी घोषणा की जा सकती है.