हिसार न्यूज़

Hansi News: अब सीधे हांसी से चंडीगढ़ तक ले सकेंगे AC बस का मजा, मजह 410 रुपए लगेगा किराया

हांसी :- प्रदेश के विकास के लिए यातायात एवं परिवहन व्यवस्था का विकसित होना बेहद जरूरी है. प्रदेश में सड़कों का जाल लगातार फैलता जा रहा है. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार इन सड़कों पर नई-नई बसों का संचालन भी कर रही है. यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के द्वारा Hansi से चंडीगढ़ के लिए नई AC वल्वो बसों का संचालन शुरू किया है. इन बसों के संचालन से यात्रियों का सफर पहले की अपेक्षा काफी सुगम हो गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana roadways bus

बस चलने का समय 

Monday को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर नई एसी बसों को हांसी से चंडीगढ़ के लिए रवाना किया. इन बसों में हांसी से चंडीगढ़ तक के लिए 410 रुपए किराया लिया जाएगा. ये बसे Hansi से प्रतिदिन सुबह 8:10 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. इसके बाद यह Jind, कैथल, अंबाला तथा जीरकपुर होते हुए करीब 2:00 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी. इसके बाद यही बस वापसी के लिए दोपहर 3:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और रात 9:30 बजे हांसी पहुंचेगी.

AC बसों में लगने वाला किराया 

हांसी से चंडीगढ़ के लिए रोडवेज की सामान्य बसों में किराया 300 रूपये और नई AC बसों में प्रति यात्री के हिसाब से 410 रुपए किराया लिया जाएगा. इस तरह अगर देखा जाए तो सामान्य और AC बसों में कुल मिलाकर 110 रुपए का अंतर रहने वाला है. इन बसों के संचालन से यात्रियों का सफर काफी आरामदायक हो जाएगा. इससे पहले भी हांसी से चंडीगढ़ के लिए CTU के द्वारा AC बसें चलाई जा रही है. यह बस सामान्य बसों की तुलना में ज्यादा हॉर्स पावर BS-6 मॉडल की है.

घर बैठ कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

रोडवेज विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 52 सीटर नई AC बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं आगामी कुछ दिनों के अंदर हांसी सब Depot को एक ओर नई AC बस मिलने की संभावना है. इस बस को भी हांसी से चंडीगढ़ रोड पर ही चलाया जा सकता है. यात्रियों को इस Bus की सबसे बड़ी सुविधा यह रहने वाली है कि यात्री कहीं से भी इन बसों के लिए Online बुकिंग कर सकते हैं.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button