सोशल मीडिया स्टार

Harsh Beniwal Biography in Hindi: यूट्यूब पर छाए रहते हैं इनके वीडियो, कॉमेडी के हैं किंग-जानें हर्ष बेनीवाल का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Harsh Beniwal Biography in Hindi :- हर्ष बेनीवाल एक जाने- माने भारतीय YouTuber, Actor और हास्य कलाकार है. इन दिनों यह सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं. इनके यूट्यूब पर वीडियोस भी काफी (Harsh Beniwal Biography in Hindi) वायरल होते हैं. आज की इस खबर में हम आपको हर्ष बेनीवाल के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे आज वह अपने करियर में बुलंदियों पर है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Harsh Beniwal Biography in Hindi
Harsh Beniwal Biography in Hindi

बेनीवाल का जन्म

हर्ष बेनीवाल भारत के एक जाने-माने यूट्यूबर और अभिनेता है. इनका जन्म 13 फरवरी 1996 को प्रीतमपुरा दिल्ली में हुआ था. इनका जन्म एक सिख परिवार (Harsh Beniwal Biography in Hindi) में हुआ था. इनके अलावा इनके परिवार में इनकी मां, पिता और एक बहन भी है. इनकी बहन का नाम प्रिया है, जो एक फैशन ब्लॉगर है.आप Harsh Beniwal Biography in Hindi पढ़ रहे हैं.

   

हर्ष बेनीवाल की शिक्षा

हर्ष बेनीवाल का जन्म दिल्ली में हुआ था. वहीं इनकी शुरुआती पढ़ाई की बात की जाए तो इन्होंने महाराजा अग्रसेन स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और बचपन से ही एक्टिंग और कॉमेडी का काफी शौक था. इस वजह से यह लोगों को हंसाते भी रहते थे. इसी वजह से इन्होंने बड़े होकर स्कूल में ड्रामा में परफॉर्म किया. वही दूसरी तरफ (Harsh Beniwal Biography in Hindi) इन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को भी काफी महत्व दिया और अपनी पढ़ाई कंप्लीट की. इसके बाद इन्होंने अरविंदो कॉलेज नई दिल्ली में दाखिला ले लिया और यहां से BA की पढ़ाई शुरू की. वही कुछ दिनों बाद ही इनका बीए में मन नहीं लगा और इन्होंने विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज से बीसीए करने का फैसला किया. आप Harsh Beniwal biography in Hindi  पढ़ रहे हैं, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Harsh Beniwal biography in Hindi 

  • Harsh Beniwal Real Name : Harsh Beniwal
  • Harsh Beniwal Nick Name : Beniwal
  • Harsh Beniwal Date of Birth : 13 February 1996
  • Harsh Beniwal Profession : Youtuber and Actor
  • Harsh Beniwal Home Town : Delhi, India
  • Harsh Beniwal Place of Birth : Pitampura, Delhi, India
  • Harsh Beniwal Mother Name : Sunita Beniwal
  • Harsh Beniwal Siblings : Priya Beniwal
  • Harsh Beniwal Marital Status : Single
  • Harsh Beniwal Education : Delhi to BCA
  • Harsh Beniwal Wife and Girlfriend Girlfriend – Megha Gupta
  • Harsh Beniwal Net Worth : 14- 20  Crore
  • Harsh Beniwal Religion : Sikh
  • Harsh Beniwal Height : 5.5 feet inch
  • Harsh Beniwal weight : 65kg
  • Harsh Beniwal Hair color : Black
  • Harsh Beniwal Eye color : dark brown
  • Harsh Beniwal zodiac sign : Aquarius
  • Harsh Beniwal Instagram ID : @harshbeniwal
  • Harsh Beniwal Nationality : Indian

इस प्रकार की अपने करियर की शुरुआत

हर्ष बेनीवाल का शुरुआती सफर काफी संघर्ष भरा रहा था. इन्होंने 5 मई 2015 से सोशल मीडिया पर शुरुआत की थी. 3 मई को इन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया और 5 मई 2015 के दिन ब्रेनहमर नाम का पहला फेसबुक पेज क्रिएट किया. इस पेज पर Vine वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इनकी शुरुआती वीडियोस ही कुछ ऐसी थी कि जिस वजह से इनके दोस्तों ने इनका काफी मजाक भी बनाया, परंतु इन्होंने अपना काम चालू रखा. इन्होंने कभी भी हार नहीं मानी.

यह वीडियो हुई थी काफी वायरल  

धीरे-धीरे समय के साथ इनके अभिनय में भी सुधार होने लगा और देखते ही देखते ये एक बड़े यूट्यूब पर बन गए. ये शुरू से ही नौकरी नहीं करना चाहते थे, इनको अपने बलबूते पर ही कुछ करना था. शुरुआत में जब इन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करनी शुरू की, तो इनकी वीडियोस को अच्छा खासा रिस्पांस नहीं मिला. तब इनकी माता ने भी कहा कि कुछ नया कर करोगे, तो तुम्हारी वीडियो चलेगी. इसके बाद इन्होंने ‘वास्तव में था कौन नाम’ की वीडियो बनाई और यूट्यूब पर यह वीडियो आते ही वायरल हो गई. इसके बाद इनकी किस्मत चमकना शुरू हो गई और इन्होने कभी भी अपने करियर में फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कपिल शर्मा शो में भी कर चुके हैं काम  

फिर इनकी वीडियोस यूट्यूब पर वायरल होने लगी. यूट्यूब के साथ-साथ इन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का परिचय दिया. कई अभिनेताओं के साथ यह वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. हर्ष बेनीवाल भारत के चर्चित युटुबर्स में से एक है. इन्हें कपिल शर्मा के शो में भी अभिनय करने का मौका मिला था. इस मौके का फायदा उठाकर ही हर्ष बेनीवाल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म मिली. इसमें भी इन्हें एक्टिंग करने का मौका मिला. इस बारे में हर्ष ने खुद ही जानकारी देते हुए बताया कि 2018 के नवंबर महीने में जब उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला और उनके पास फोन आया, तो उन्हें भी वास्तव में यकीन नहीं हुआ था.

मूवी में एक्टिव के दौरान हो गए थे नर्वस  

इन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इन्हें इस मूवी में काम करने का मौका मिलेगा. फोन कॉल के जरिए इनको बताया गया था कि आप कुछ वीडियोस के बारे में हमें बता पाएंगे, तो आपको एक मूवी जो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के नीचे बन रही है उसमें अभिनय करने का मौका मिलेगा. हर्ष ने बताया कि यूट्यूब वीडियो और फिल्म में काम करना काफी अलग-अलग एक्सपीरियंस है. जब वे शूटिंग के लिए कैमरे के आगे आए, तो डायलॉग भूल गए और वह काफी नर्वस हो गए थे. तब टाइगर श्रॉफ ने इन्हें बताया कि जब जैसे आप यूट्यूब के लिए अभिनय करते हैं, ठीक उसी प्रकार से अभिनय कीजिए.

हर्ष बेनीवाल की कुछ अनकही बातें

  • हर्ष बेनीवाल भारत के एक जाने-माने यूट्यूबर है. यूट्यूब वीडियो के साथ- साथ यह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके है.
  • यह एक अच्छे अभिनेता और एक अच्छे कॉमेडियन है.
  • इन्हें मूवी देखना और जिम करना काफी पसंद है.
  • इनका जन्म दिल्ली के प्रीतमपुरा में हुआ और वहीं पर इनकी परवरिश भी हुई.
  • इंस्टाग्राम अकाउंट (Harsh Beniwal Biography in Hindi) पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है

हर्ष बेनीवाल की नेटवर्थ

यह भारत के एक जाने-माने यूट्यूबर है. इनकी वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड करती है. इनके युटुब अकाउंट पर 15 M से ज्यादा सब्सक्राइबर है. इंस्टाग्राम पर भी इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इनके Instagram पर 5.8 M Follower’s है. जिस वजह से यह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.  वैसे तो इनकी नेटवर्थ के बारे में ऑफीशियली किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु इनके युटुब चैनल पर फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के अनुसार इनके नेटवर्थ 16 करोड़ रूपये के आसपास बताई जाती है. आप Harsh Beniwal Biography in Hindi पढ़ रहे हैं.

  • Question 1) हर्ष बेनीवाल का जन्म कब हुआ था?

Answer : 13 फरवरी 1996 को.

  • Question 2) हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है?

Answer : 15.2 M से ज्यादा.

  • Question 3) हर्ष बेनीवाल का मोबाइल नंबर क्या है?

Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

  • Question 4) हर्ष बेनीवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक क्या है?

Answer : https://www.instagram.com/harshbeniwal/?hl=en

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे