Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले खट्टर सरकार हुई मेहरबान, 14 जिलों मे 3,000 करोड़ रुपये अलॉट
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जैसे-जैसे Election नजदीक आ रहे हैं अब सभी Party वोटरों को आकर्षित करने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणावासियो को एक बड़ा तोहफा दिया है. लोकसभा चुनावों से पहले 14 जिलों के लाखों लोगों को बड़ा Gift दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है.
सरकार की ने पहली बार पालिका क्षेत्र से बाहर की कॉलोनियों को किया नियमित
इसके साथ इन कॉलोनियों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान भी किया है. सीएम खट्टर के अनुसार Target बनाया गया है कि 31 जनवरी 2024 तक 1507 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि 9 साल में लगभग 1438 कॉलोनियों को Regular किया गया है. वहीं कांग्रेस अपने 10 साल के शासन में मात्र 874 कॉलोनियों को ही नियमित कर पाई थी. सरकार की ने पहली बार पालिका क्षेत्र से बाहर की कॉलोनियों को नियमित किया है.
31 जनवरी तक 1507 कॉलोनी को किया जाएगा पक्का
सीएम खट्टर ने कहा कि 31 जनवरी तक जिन 1507 कॉलोनियों को पक्का किया जाएगा इनमें 936 शहरी स्थानीय निकाय की हैं और 571 बाहरी क्षेत्रों में स्थित हैं. Cm खट्टर का कहना है कि अब आगे से ऐसी कॉलोनियां न बने इसके लिए हमने कठोर प्रावधान किए गये हैं. जहां भी ऐसी Illegal कॉलोनियां बन रही है उनकी रजिस्ट्रियों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा जहां चोरी छिपे Colony बनाई जा रही है, उन पर भी कार्यवाही होगी.
संपत्ति कर में दी गई है राहत
इसके साथ-साथ सीएम ने एक और भी ऐलान किया जिसके तहत राज्य के लोगों का बकाया Property Tax का सारा ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा. प्रदेश के लोगों का लगभग 8 हजार करोड़ संपत्ति कर बकाया है. सीएम खट्टर के इस निर्णय से अब संपत्ति मालिकों के 8 हजार करोड़ रुपए बच जायेंगे. इसके साथ बकाया Property Tax में राहत प्रदान की गई है तथा उसमें 15 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की गई है. यानि संपत्ति मालिकों को भी अब लगभग 1200 करोड रुपए का फायदा होगा . आपको बता दें कि ये छूट 31 दिसंबर तक जारी रहेंगी.