Haryana CET 2025: क्या फिर से खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल? हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 को लेकर एक अहम याचिका पर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। यह मामला न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष पेश होगा। याचिका में छह अभ्यर्थियों ने CET ग्रुप-सी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दोबारा खोलने और फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर देने की मांग की है।
याचिकाकर्ताओं की मांगें क्या हैं?
याचिका शीतल, निशा, राखी, नैसी, सुषमा और तन्नु नाम की छह युवतियों ने दाखिल की है। उनकी मुख्य मांगें हैं:
-
CET आवेदन पोर्टल को एक बार फिर से खोला जाए
-
पहले से भरे गए फॉर्म में सुधार (एडिट) की सुविधा दी जाए
-
परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले
क्या हो सकता है असर?
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) CET 2025 परीक्षा जुलाई में आयोजित करने की तैयारी में है। अब तक इस परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अगर हाईकोर्ट इस याचिका पर उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला देता है, तो परीक्षा की तिथि आगे बढ़ सकती है।
सरकार और आयोग का रुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच दिन पहले ही कैबिनेट बैठक के बाद स्पष्ट किया था कि अब CET के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खोला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को रिजर्व कैटेगरी का प्रमाण पत्र समय पर अपलोड करने में दिक्कत हुई है, तो वह परीक्षा के बाद भी यह प्रमाणपत्र जमा कर सकता है।