गन कल्चर पर हरियाणा सरकार की सख्ती जारी, अमित सैनी रोहतकिया के ये गाने हुए बैन
रोहतक :- हरियाणा सरकार राज्य में बढ़ते गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मशहूर हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के एक और गाने ‘यो रोहतक सै मेरे भाई’ को बैन कर दिया गया है। यह गाना 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका था और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय था।
लगातार दूसरा गाना बैन
सरकार ने इससे पहले अमित सैनी का गाना ‘ऐफिडेविट’ भी बैन किया था। अब यह दूसरा गाना ‘यो रोहतक सै’ भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह गाने युवाओं में हिंसा और हथियारों के प्रति आकर्षण बढ़ा रहे हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।
गन कल्चर के खिलाफ खाप पंचायतों का समर्थन
हरियाणा की खाप पंचायतें भी लंबे समय से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाने की मांग कर रही थीं।
सर्वखाप पंचायत, रोहतक, झज्जर और सोनीपत के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा,
“हमने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था। युवाओं को हिंसा से दूर रखने के लिए ऐसे गानों पर प्रतिबंध आवश्यक है।”
मासूम शर्मा के गानों पर भी कार्रवाई
गन कल्चर के खिलाफ की जा रही इस मुहिम में सरकार पहले ही गायक मासूम शर्मा के गाने ‘एक खटौला’ को बैन कर चुकी है। राज्य सरकार यह संदेश स्पष्ट करना चाहती है कि संगीत के जरिए हिंसा को बढ़ावा देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या है गन कल्चर का खतरा?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर हथियारों के दिखावे वाले गानों से युवा प्रभावित होते हैं और अक्सर हथियार रखने की होड़ में गैरकानूनी गतिविधियों की ओर बढ़ जाते हैं। सरकार की कोशिश है कि संगीत को सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल किया जाए, न कि उकसाने के लिए।