चंडीगढ़

Haryana Metro News: हरियाणा को मेट्रो विस्तार में केंद्र सरकार ने दिया झटका, नहीं मिली एक रूपए की भी मदद

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार पिछले काफी समय से प्रदेश में Metro विस्तारीकरण की योजना बना रही थी, परंतु उनकी यह योजना केवल योजना बन कर रह गई जब केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए आवंटित किए गए रुपयों में से हरियाणा Metro विस्तारीकरण के लिए थोड़ी सी भी राशि नहीं दी गई. केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है. यह बात खुलकर तब सामने आई जब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में मेट्रो Rail के विस्तारीकरण को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro 4

   

दिल्ली मेट्रो को लेकर किए जाते हैं करोड़ों रुपए खर्च

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार दिल्ली Metro रेल के विस्तारीकरण को लेकर काफी बड़ी संख्या में राशि वितरित करती है. पिछले 5 वर्षों में अब तक सरकार 10,856.75 करोड़ों रुपए आवंटित कर चुकी है. वहीं वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए भी सरकार ने 2,285 करोड़ रुपए आवटित किए हैं, परंतु हरियाणा Metro विस्तारीकरण के लिए सरकार ने 1 रुपया भी नहीं दिया. इस पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में Double इंजन सरकार फेल हो चुकी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

हरियाणा विकास की तरफ नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान  

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ष Metro विस्तार के लिए करोड़ों रुपए वितरित करती है, परंतु हरियाणा की तरफ वह कोई ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने हरियाणा सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों से हरियाणा सरकार कुंडली- सोनीपत, द्वारका- बादशाहपुर, बहादुरगढ़- Rohtak और गुरुग्राम से बाहर मेट्रो रेल विस्तार का प्रस्ताव तक नहीं दे पाई और न हीं जब अन्य शहरों को मेट्रो से जोड़ने की बात आई तो पिछले 4 वर्षों में हुड्डा सरकार ने 4 शहरों को Gurugram, फ़रीदाबाद, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़ को दिल्ली Metro से जोड़ दिया गया. सरकार ने करीब 4 वर्षों में 41 किलोमीटर में 100 लाइन तक का काम पूरा करवाया. परंतु 2014 में सरकार बदलती ही, मेट्रो का कार्य बीच में ही अटक गया.

कांग्रेस के अस्तित्व में आने से लगेंगे मेट्रो के विकास को पंख 

इसके अलावा उन्होंने बैठक में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा के विकास की तरफ ध्यान नहीं दे रही. क्योंकि पिछले 9 वर्षों से हरियाणा के विस्तारिकरण का कार्य बीच में ही रुक गया है. इस सरकार ने 41 किलोमीटर तो दूर 41 सेंटीमीटर तक भी कार्य नहीं करवाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि एक बार फिर कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आती है तो हरियाणा में फिर से मेट्रो कार्य को स्टार के पंख लग जाएंगे और दिल्ली की तरह हरियाणा की मेट्रो के जरिए कई जगहों से जुड़ जाएगा.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे