Haryana News: नूंह में 45 साल का दूल्हा और 13 साल की दुल्हन, दूल्हे की तीसरी शादी पहले 5 बच्चे
भिवानी, Haryana News :- हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में नाबालिग लड़की से जबरन निकाह कराने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक 13 वर्षीय लड़की का निकाह 45 साल के दो बार शादीशुदा व्यक्ति रज्जाक से एक स्थानीय मदरसे में कराया गया। आरोपी की यह तीसरी शादी है और उसके पहले से 5 बच्चे हैं।
आरोपी ने नशे के जाल में फंसाकर पिता से कराई शादी
पीड़िता की मां का निधन पहले ही हो चुका है और पिता नशे का आदी बताया गया है। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, आरोपी रज्जाक ने नशे के जरिए लड़की के पिता को प्रभावित किया और एक मौलवी की मदद से निकाह करा लिया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब आरोपी की पहली पत्नी लड़की के घर पहुंची और परिजनों को सच बताया।
निकाह के बाद लड़की को लेकर फरार
निकाह होते ही रज्जाक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया। लड़की के पिता ने घर आकर यह कहा कि बेटी बुआ के घर गई है। जब कई दिनों तक वह नहीं लौटी तो परिजनों को शक हुआ। उसके बाद रज्जाक की पत्नी ने परिजनों को बताया कि वह लड़की को निकाह कर ले गया है और तब से घर भी नहीं आया है।
पुलिस को दी गई शिकायत, मौलवी भी फरार
लड़की के चाचा ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि उनकी भतीजी नाबालिग है और उसका निकाह करवाना नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि रज्जाक नशे की सप्लाई करता है और इसी चंगुल में लड़की के पिता को फंसाकर यह निकाह करवाया गया। साथ ही मौलवी, जिसने यह निकाह पढ़ाया, वह भी गांव से गायब हो गया है।
आरोपी ने निकाह का वीडियो भेजा
परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि वह लड़की को भगाकर नहीं, बल्कि निकाह करके ले गया है। उसने एक वीडियो भी भेजा, जिसमें मौलवी निकाह पढ़ता दिखाई दे रहा है। परिजनों का कहना है कि यह पूरी घटना एक साजिश है जिसमें सिर्फ रज्जाक नहीं बल्कि मौलवी और अन्य लोग भी शामिल हैं।
परिजन बोले- लड़की के साथ अनहोनी की आशंका
परिवारवालों ने कहा है कि लड़की एक महीने से गायब है और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है। उन्हें डर है कि रज्जाक उसके साथ कोई अनहोनी या गलत काम कर सकता है। इसलिए उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस की प्रतिक्रिया
फिरोजपुर झिरका थाने के जांच अधिकारी SI देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद टीम गांव में पहुंची थी। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और बयान दर्ज करने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।