Haryana News: हरियाणा में बने 54,360 नए BPL कार्ड, गरीब परिवारों की संख्या बढ़कर हुई 52.50 लाख
चंडीगढ़ :- हरियाणा में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में 54,360 नए परिवार बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में शामिल किए गए हैं, जिन्हें अब सरकार की ओर से राशन दिया जाएगा। अप्रैल की तुलना में मई में गरीब परिवारों की संख्या में इजाफा हुआ है, जबकि बीते महीने 1,609 फर्जी राशन कार्ड रद्द भी किए गए थे।
अप्रैल की तुलना में बढ़ी बीपीएल संख्या
अप्रैल में प्रदेश में गरीब परिवारों की संख्या 51.96 लाख थी, जो अब बढ़कर 52.50 लाख हो गई है। इसी के साथ राशन कार्ड से जुड़े कुल सदस्यों की संख्या भी 1.97 करोड़ से बढ़कर 1.99 करोड़ हो गई है।
क्यों बढ़ रही है बीपीएल में नामों की संख्या?
प्रदेश सरकार ने पहले बीपीएल सूची में गलत तरीके से शामिल हुए परिवारों को 20 अप्रैल तक कार्ड सरेंडर करने का मौका दिया था, नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई और पैसे की वसूली की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, गरीबों की संख्या घटने के बजाय बढ़ गई है। झज्जर जिले में फर्जीवाड़ा सामने आया था, जहां पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में गलत तरीके से आय घटाकर कई लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया। इस केस में 7 लोग गिरफ्तार भी किए गए।
किन जिलों में सबसे ज्यादा असर?
-
फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 10,752 परिवार बीपीएल सूची में जुड़े।
-
चरखी दादरी में सबसे कम 808 नए गरीब परिवार शामिल हुए।
-
हर जिले में 1,000 से ज्यादा नए परिवार बीपीएल में जोड़े गए हैं।
सरकार क्या कहती है?
परिवार पहचान पत्र के राज्य समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने बताया:
“जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है, उनके BPL कार्ड पीपीपी सिस्टम के जरिए अपने आप बन जाते हैं। मई में जो नए नाम जुड़े हैं, उनकी जांच की जाएगी कि वे किन आधारों पर गरीब श्रेणी में आए हैं।”