Haryana News: दिसबंर लास्ट तक सभी सरकारी स्कूल होंगे हाई टेक, बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
पंचकूला, Haryana News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को आडियो कांफ्रेंसिंग (Audio Conferencing) के के माध्यम से विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की. CM के अनुसार हरियाणा में December महीने के आखिर तक सभी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम (Smart Class Room) बना दिए जाएंगे.
इन स्कूलो में प्रदान की जाएगी KG से PG कक्षा तक की शिक्षा
फिलहाल इन स्कूलों के 7400 क्लास रूम में से 4035 स्मार्ट क्लास रूम बनाये गये है. आगे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों में शिक्षण के लिए नई तकनीक इस्तेमाल में लाई जा रही है. दीवारों पर शिक्षण सामग्री Paint करवाकर शैक्षणिक माहौल उत्पन्न किया जा रहा है. एक प्रकार से पूरे स्कूल भवन को ही सहायक सामग्री में परिवर्तित किया गया है. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हम प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान तैयार कर रहे हैं, जिनमें KG से PG कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध होगी.
शिक्षा ले रहे 65 प्रतिशत विद्यार्थी गरीब परिवारों से संबंधित
इन विद्यालयों में शिक्षा ले रहे 65 प्रतिशत विद्यार्थी गरीब परिवारों से संबंधित हैं. इन विद्यालयों में पहली से दूसरी कक्षा के बच्चों पर पढ़ाई के Pressure को कम करने के लिए उन्हें कोई Home Work नहीं दिया जाता. उन्होंने बताया कि पहले चरण में सभी 119 खंडों में एक राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ( Bag Free School) को शुरू किया गया था. वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 1419 हो चुकी है. इन विद्यालयों में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे है.