चंडीगढ़

Haryana News: किसानों को CM मनोहर लाल ने दिया दिवाली गिफ्ट, इतने रूपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गन्ने का मूल्य

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसानों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है इतना ही नहीं सरकार किसानों को उनकी फसलों की अच्छी कीमत भी दे रही है. Diwali के पर्व पर हरियाणा सरकार ने गन्ने की खेती करने वाले किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm

गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिला तोहफा

CM ने दिवाली के उत्सव पर घोषणा करते हुए कहा कि अबकी बार गन्ने की अगेती खेती करने पर गन्ने का मूल्य 372 से 14 रूपये बढ़ाकर 386 प्रति क्विंटल किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस समय गन्ने की कीमत तय की जाती है उस समय में वर्ष 2024 में चुनाव होने के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू रहेगी. इसलिए अगले वर्ष के बदले इसी वर्ष आगामी भाव निर्धारित किए गए है. इसलिए वर्ष 2024 में गन्ने का भाव 400 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा.

प्रदेश के विकास में किसानों का बहुत बड़ा हाथ 

CM ने कहा कि देश को विकासशील और प्रगतिशील बनाने के लिए किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. सरकार हमेशा से ही किसानों के हित में कार्य करती आई है. इस वर्ष भी सरकार ने किसानों की हित को ध्यान में रखते हुए गन्ने के Rate में वृद्धि की है. इतना ही नहीं वर्ष 2024 के लिए भी गन्ने के भाव निश्चित कर दिए गए हैं. CM का कहना है कि किसान गन्ने की पैदावार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, उनकी इस मेहनत के बदले उन्हें उचित मूल्य दिया जाना आवश्यक है.

फसल खरीद के लिए MSP निर्धारित

इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहां कि किसान भाई सुबह से लेकर रात तक खेतों में रहकर परिश्रम करते हैं और पैदावार को बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते है. CM नें कहा कि उन्होंने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया गया है. प्रदेश में करीब 14 फसल ऐसी है जिनकी खरीद निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button