Haryana News

Haryana News: हरियाणा के छोरे का चीन लहराया तिरंगा, आर्चरी चैंपियनशिप में झटके दो स्वर्ण और एक रजत

चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने चीन के बीजिंग में 1 से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित पैरा एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में एशिया के कई देशों के श्रेष्ठ पैरा तीरंदाजों ने भाग लिया और कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

haryana news

व्यक्तिगत और मिक्स्ड स्पर्धा में गोल्ड

हरविंदर ने व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में थाईलैंड के अनुभवी खिलाड़ी नेटसिरी को 7-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, मिक्स्ड टीम इवेंट में हरियाणा की ही भावना के साथ जोड़ी बनाकर उन्होंने चीन की मजबूत टीम को 5-4 से मात दी और दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पुरुष टीम इवेंट में रजत

पुरुष टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में चीन के खिलाफ 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। इस कड़े मुकाबले में भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरविंदर सिंह की यह उपलब्धि न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत, लगन और जुनून के बल पर कोई भी सीमा पार की जा सकती है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे