Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए जरुरी खबर, खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर आए ये आदेश
चंडीगढ़ :- हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी (Advisory) जारी की है जिसमें उन्हें आग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है। विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन किसानों के खेतों में बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं वे तुरंत उन स्थानों की सफाई (Cleaning) कर दें ताकि आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब रबी सीजन (Rabi Season) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सरसों (Mustard) की कटाई शुरू हो गई है। अगले 10-20 दिनों में गेहूं (Wheat) की फसल पूरी तरह पककर तैयार हो जाएगी और कटाई शुरू होगी।
किसानों को करना होगा सतर्क
हर साल गर्मियों की शुरुआत के साथ ही खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसकी एक बड़ी वजह खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर होते हैं जिनसे उठने वाली चिंगारी सूखी फसल (Dry Crops) में आग पकड़ लेती है। अप्रैल के महीने में तेज हवाएं (Strong Winds) भी इस समस्या को और गंभीर बना देती हैं। जब एक बार आग लगती है तो वह इतनी तेजी से फैलती है कि कुछ ही समय में सैकड़ों एकड़ (Acres) की फसल जलकर राख हो जाती है। ऐसे में किसानों के लिए आर्थिक नुकसान (Financial Loss) होना तय माना जाता है। कृषि विभाग (Agriculture Department) के अनुसार बीते साल भी इसी तरह की घटनाएं देखने को मिली थीं, जहां किसानों की लाखों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई थी। यही कारण है कि इस बार विभाग ने पहले से ही किसानों को सतर्क कर दिया है और सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए कहा है।
10 फुट तक रखें साफ-सफाई
एडवाइजरी के मुताबिक, किसानों को अपने खेत में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे कम से कम 10 फुट तक की जगह पूरी तरह से साफ (Clear Area) रखनी चाहिए। इससे यदि कोई चिंगारी गिरती भी है तो वह सूखी घास या तिनकों तक नहीं पहुंचेगी और आग लगने की संभावना कम हो जाएगी। इसके अलावा, खेतों की जुताई (Tilling) भी जरूरी है ताकि अगर कोई चिंगारी गिरे तो वह तुरंत मिट्टी में ही समा जाए। वहीं, जिन खेतों में ट्यूबवेल (Tube Well) लगे हुए हैं वहां किसान होदी में पानी जमा रखें ताकि आग लगने की स्थिति में पानी तुरंत उपयोग किया जा सके।
गेहूं का रकबा 1.45 लाख हेक्टेयर
सोनीपत जिले में इस साल 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर (Hectares) भूमि में गेहूं की खेती की गई है जबकि 10 हजार एकड़ में सरसों की फसल उगाई गई थी। सरसों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है और अब गेहूं की फसल की कटाई शुरू होने वाली है। कृषि विभाग ने किसानों को यह भी सलाह दी है कि वे अपने खेतों का नियमित निरीक्षण (Regular Inspection) करते रहें। खासकर वे किसान जिनके खेतों में ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उन्हें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।