Haryana News: हरियाणा के जहाजों मे सफर करने वाले यात्रीयो की हुई मौज, अनिज विज ने किया ये बड़ा एलान
चंडीगढ़ :- हरियाणा के परिवहन विभाग को आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों से मुक्त करने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने विभाग में नई सुविधाएं आरंभ करने का रोडमैप तैयार किया है। परिवहन विभाग जल्दी ही एक ऐसी ऐप तैयार करेगा, जिस पर बसों के आने-जाने की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। किसी भी बस स्टाप पर खड़ा हुआ व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से यह पता कर सकता है कि उसके पास बस कितनी देर में पहुंचने वाली है।
अनिल विज ने साझा किया रोडमैप
इसके अलावा, राज्य के रोडवेज बस अड्डों पर खाने-पीने की वस्तुओं की आपूर्ति हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से कराई जाएगी। प्रयोग के तौर पर आरंभ में पांच बस अड्डों पर यह सुविधा आरंभ होगी। पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो राज्य के सभी बस अड्डों पर पर्यटन निगम की ओर से वस्तुओं की सप्लाई होगी इससे लोगों को अच्छा खाना पीना मिलेगा और पर्यटन निगम की आमदनी बढ़ेगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में मीडिया के सामने परिवहन विभाग के आधुनिकीकरण का रोडमैप साझा किया।
हरियाणा के बस अड्डों को बनाया जाएगा आधुनिक
ट्रैकिंग ऐप बताएगी-कौन सी बस किस समय आएगी
अनिल विज के अनुसार हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्दी ही एक ट्रैकिंग ऐप बनाया जाएगा। परिवहन विभाग के ऐप में कौन सी बस कब आती है और कब जाती है, इस प्रकार की सभी जानकारियां यात्रियों को उपलब्ध होंगी। यह ऐप आम व्यक्ति के मोबाइल फोन में भी होगी और वह देख सकेगा कि हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है और जहां पर अमुक व्यक्ति खड़ा है, वहां पर वह बस कितनी देर में पहुंचेगी। बस के आने का सही समय पता चलने पर लोग वैकल्पिक परिवहन की सेवा लेने से परहेज करेंगे