Haryana News: हरियाणा के इन दो शहरों में हाई लेवल पर पंहुचा प्रदूषण, लोगो को साँस लेने में हो रही है समस्या
सोनीपत, Haryana News :– देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में हरियाणा के भी दो जिले शामिल है. देश के सबसे प्रदूषित तीन शहरों में हरियाणा का सोनीपत व बहादुरगढ़ और यूपी का मुजफ्फरनगर शामिल है. हरियाणा के दोनों शहरों का ही एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब रहा. पराली व उद्योगों के अवशेष जलने की वजह से हरियाणा की हवाओं में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा भी प्रदेश के आठ शहर ऐसे हैं जिनका एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ज्यादा है.
हरियाणा के इन जिलों में हवा नहीं है सांस लेने लायक
यानी कि हम कह सकते हैं कि हरियाणा प्रदेश में 10 जिले ऐसे हैं, जिनकी हवा सांस लेने के लायक नहीं है. इसी का नतीजा है कि अभी ठंड शुरू नहीं हुई है कि हरियाणा में सुबह के समय स्मॉग भी दिखने लगी है. फतेहाबाद में कल सुबह करीब 10:00 तक आसमान में धूल के कण देखे गए. बता दे की सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ ही हरियाणा प्रदेश के दो शेहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 को पार कर गया हो.सोनीपत में तो सुबह 10:00 बजे AQI 424 व बहादुरगढ़ में रात 2:00 बजे AQI 491 पहुंच गया था.
इन तीन जिलों में तेजी से बढ़ा प्रदूषण
वहीं पूरे दिन का औसत एक यूआई 321 व 305 दर्ज किया गया है. इसके अलावा करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर की भी यही स्थिति है. यहां की हवाएं भी कुछ ज्यादा साफ नहीं है. पिछले एक सप्ताह में हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, भिवानी जिले में प्रदूषण तीन गुना तक बढ़ गया है जिस वजह से आंखों में जलन की शिकायत भी देखने को मिल रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोंम की वजह से हवा की गति भी काफी धीमी पड़ गई है जिससे प्रदूषण के कण ठहर से गए हैं, कुछ दिनों से बारिश भी नहीं हो रही है. जिस वजह से सड़कों व उसके आसपास काफी घुल जमा है, जो यातायात की वजह से ऊपर उठकर हवा में शामिल हो रही है. इन दिनों हरियाणा में पराली जान लाने की भी काफी घटनाएं देखने को मिल रही है, इस वजह से भी हवा में प्रदूषण फैल रहा है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है.