मौसम

Haryana News: हरियाणा में आज फिर आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

चंडीगढ़ :- हरियाणा में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। अप्रैल से शुरू हुई आंधी और बारिश की गतिविधियां अब तक नहीं थमी हैं। मई का अंत सामान्य से अधिक वर्षा (सरप्लस बारिश) के साथ हुआ और अब जून की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से हुई है। रविवार को राज्य के 15 जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए पूरे हरियाणा में आंधी और वर्षा की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

barish 2

तीन जून को फिर बिगड़ सकता है मौसम

तीन जून को भी हरियाणा के कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। खासकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में भारी बारिश की संभावना है। मौसम के इस बदलाव ने नौतपा को भी पूरी तरह बेअसर कर दिया है। आज नौतपा का आखिरी दिन है, लेकिन जिस तरह का मौसम बना हुआ है, उससे गर्मी का असर दिखाई नहीं दिया।

जून की शुरुआत में नहीं दिखेगा गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में गर्मी और लू का असर बहुत कम रहेगा। बादल, हवा और बारिश के चलते तापमान सामान्य या उससे नीचे बना रहेगा। यानी इस सप्ताह लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने वाली है।

देशभर में बने मौसमी सिस्टम का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय देश में कई वायुमंडलीय सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका असर हरियाणा पर भी साफ देखा जा सकता है:

  • एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है।

  • एक ट्रफ रेखा मध्य पाकिस्तान से होकर हरियाणा होते हुए उत्तर-पश्चिमी यूपी तक फैली है।

  • दूसरी ट्रफ रेखा उत्तर-पूर्वी यूपी से पूर्व विदर्भ तक समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी है।

इन मौसमी कारणों से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

जिलों का हाल

  • रोहतक: दोपहर में धूप, बाद में बूंदाबांदी।

  • महम: 16 मिमी बारिश।

  • सांपला: 2 मिमी बारिश।

  • कलानौर: 5 मिमी बारिश।

  • कैथल: शाम को तेज हवा और बादल।

  • सिरसा: तेज धूप के बीच हल्के बादल।

  • झज्जर: दोपहर तक सामान्य मौसम, बाद में बूंदाबांदी।

  • यमुनानगर: दिनभर बादल।

  • जींद: मौसम सामान्य बना रहा।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे