Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में खत्म हुई गर्मी की छुट्टियां, कल से फिर खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़ :- हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का आज सोमवार को अंतिम दिन है। मंगलवार से प्रदेश के सभी स्कूल पहले की तरह नियमित रूप से खुल जाएंगे। वहीं, शिक्षा विभाग ने 5 जुलाई को राज्य के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अभिभावक-शिक्षक मिलन (PTM) आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम से पहले स्कूलों में मटका दौड़, नींबू दौड़, तीन पैर दौड़, म्यूजिकल चेयर और रस्साकशी जैसी कई मजेदार प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इनमें न सिर्फ छात्र बल्कि उनके माता-पिता भी हिस्सा लेंगे, जिससे स्कूल और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल बन सके।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को ऐसा होमवर्क दिया गया था, जो उन्हें अनुभव आधारित कार्यों के माध्यम से वास्तविक जीवन से जोड़ सके। इन गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मक सोच, आत्मनिर्भरता और जिज्ञासा को प्रोत्साहन मिला है। इन कार्यों को पूरा करने में अभिभावकों की भूमिका भी अहम रही, जिससे घर के बड़े सदस्य बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय रूप से जुड़े।
5 जुलाई को होने वाली PTM का उद्देश्य अभिभावकों के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर बनाना है। इस दिन स्कूलों में कोई औपचारिक शिक्षण कार्य नहीं होगा। कार्यक्रम की निगरानी के लिए क्लस्टर मुखिया, बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) और एबीआरसी (अकादमिक ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) हर एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे। वे वहां मौजूद अभिभावकों से संवाद करेंगे और अपनी रिपोर्ट एक गूगल फॉर्म के जरिए भरेंगे।
हर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पीटीएम के बाद क्लस्टर मुखिया को एक रिपोर्ट भी भेजनी होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों को समझना और उन्हें दूर करने के उपाय तलाशना है। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अभिभावकों ने छुट्टियों के दौरान बच्चों के साथ क्या गतिविधियाँ कीं और उनके विकास में कितना सहयोग दिया। यह पहल बच्चों की शिक्षा में परिवार की भूमिका को मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।