Haryana News: हरियाणा में कल रहेगी सरकारी छुट्टी, हरियाणा सरकार ने जारी किया सरकारी आदेश ऑर्डर
चंडीगढ़ :- हरियाणा में जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर संशय बना हुआ है. लोगों को समझने में परेशानी हो रही है कि Janmastmi की छुट्टी 6 सितंबर को होगी या फिर 7 सितंबर को. इसी बीच सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी से संबंधित एक बड़ी Update जारी की है. आपको बता दे की सरकार की तरफ से छुट्टी के लिए Notification जारी कर दिया गया है. अगर आपको भी इस बारे में नहीं पता तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए.
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरकार की तरफ से पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि जन्माष्टमी की छुट्टी 6 सितंबर को रहेगी लेकिन अब इसे Cancel करके नई जानकारी साझा की गई है. ऐसे में आपको सूचना दे दे की बुधवार 6 September को होने वाला जन्माष्टमी का अवकाश अब कैंसिल हो चुका है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा सरकार के कार्यालय, स्कूल, बोर्डों, निगमों इत्यादि में दिनांक 7 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी का अवकाश होगा.
7 सितंबर को होगी जन्माष्टमी की छुट्टी
यानी की 7 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा दिए गए आदेशों के मुताबिक जारी पत्र में कहा गया है कि 7 सितंबर को गैजेटेड होलिडे (Gazette Holiday) रहेगा. यह अवकाश सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षा विभाग और दूसरे संस्थानों के लिए प्रभावी होगा. सरकार की तरफ से आदेशों में संशोधन करके 7 सितंबर को जन्माष्टमी के अवकाश का ऐलान किया गया है.