Haryana News: दो लाख गरीबों को जल्द मिलेंगे फ्लैट और प्लॉट, मनोहर सरकार ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं गरीब वर्ग के लोगों को अपना घर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई गई है. इस योजना का लक्ष्य है कि गरीब लोगों को अपना घर मिले. सरकार भी इस तरफ काफी कम बढ़ा रही है. हरियाणा सरकार ने लगभग एक महीने पहले एलान किया था कि एक लाख गरीब परिवारों को सस्ती Rates पर Plot और फ्लैट दिये जाएंगे.
योजना के पोर्टल पर आए 2 लाख से ज्यादा आवेदन
धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ेगी. इन Flat और प्लॉट के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. इस योजना के तहत खोले गए Portal पर अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. योजना के पहले चरण में सरकार उन लोगों को फ्लैट या प्लाट उपलब्ध करवाएगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में Media से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि इस योजना से जुड़ी Policy 1 नवंबर को जारी होगी.
सरकार करेगी लोन का प्रबंध
चूंकि यह सभी गरीब लोग हैं, इसलिए उन्हें एकमुश्त प्लाट और फ्लैट की कीमत देने में समस्या होगी ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि Down Payment देने के बाद शेष के Loan का प्रबंध सस्ती ब्याज दरों पर सरकार विभिन्न बैंकों के माध्यम से करेगी. 20 साल तक की अवधि के लिए Loan ले पाएंगे. सरकार ने तय किया है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में गरीब लोगों को फ्लैट मुहैया करवाए जाएंगे. बाकी बचे जिलों में 25 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना बनाई गई है. प्लॉट की कीमत लगभग एक लाख होगी, जबकि 450 वर्ग फीट के फ्लैट की कीमत छह से आठ लाख तक शहरों की स्थिति के अनुसार हो सकती है.
हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट भी बेचेगी सरकार
Housing Board की तरफ से गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के कई शहरों व कस्बों में फ्लैट बनाए गए थे. सीएम ने माना कि यह योजनाएं साकार नहीं हो सकी. इसका बड़ा कारण यह है कि लोगों से आवेदन मांगे बिना इन फ्लैट को बना दिया गया. बाद में लोगों ने उनमें रुचि नहीं ली. अब सरकार इन फ्लैट को भी बेचने की तैयारी कर रही है. हाउसिंग बोर्ड से जुड़ी कई योजनाओं को सरकार द्वारा Cancel भी किया जा चुका है.