Haryana Roadways News: हरियाणा में घर से निकलने से पहले जान ले ये जरुरी खबर, आज नहीं चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
चंडीगढ़, Haryana Roadways News :- हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी यूनियन के साझा मोर्चा की तरफ से हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है. बता दे कि मंगलवार आधी रात के बाद से ही प्रदेश में हड़ताल शुरू हो गई है. यूनियन की तरफ से प्रदेश के सभी डिपो में बसों के चक्का जाम करने का फैसला लिया गया है. हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव कृष्ण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दीपावली की रात अंबाला डिपो के चालक राजवीर सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी. जिस वजह से उन्होंने चक्का जाम करने का फैसला किया है.
आज हरियाणा में नहीं चलेगी रोडवेज की कोई भी बस
वही सभी यूनियन मृतक राजवीर सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग भी कर रहे हैं.वही अंबाला जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में कोई भी सहयोग नहीं दिया जा रहा है. हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह 5:00 से ही हरियाणा रोडवेज का स्टाफ पूरी तरह से हड़ताल पर चला गया है, जो बसें रूट पर गई हुई थी उन्हें भी वापस लौटने के बाद कोई भी नहीं चलाने वाला. आज भाई दूज भी है ऐसे में आम लोगों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
परिवहन मंत्री की तरफ से बुलाई गई शाम 5:00 बजे अर्जेंट मीटिंग
कैथल जिले में सभी रोडवेज कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से भी अब बड़ा कदम उठाया गया है. इसी संबंध में उनकी तरफ से एक जरूरी मीटिंग बुलाई गई. परिवहन मंत्री मूल शर्मा आज शाम 5:00 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के साथ बातचीत करने वाले हैं. अंबाला कैंट बस स्टैंड पर तैनात रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या के बाद उनके परिवार जन बस स्टैंड पर शव को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.