Haryana Weather Forecast: हरियाणा मे अब गर्मी नहीं करेगी परेशान, 2 सितंबर तक होगी हल्की बूंदाबांदी
चंडीगढ़, Haryana Weather Forecast :- जैसा कि आपको पता है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में मानसून की गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है. इसकी मुख्य वजह मानसून टर्फ का हिमालय की तलहटियों की तरफ बनना है. पिछले 25 दिनों से Monsoon की गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा राज्य में मानसून के प्रवेश से लेकर 28 August यानि कल तक 376.4 MM बरसात दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य बरसात से तकरीबन 11% ज्यादा है.
मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर जारी किए गए आंकड़े
इसके विपरीत, कुछ जिले ऐसे भी है जिनमें सामान्य से कम बरसात हुई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हिसार (-48%), फतेहाबाद (-34%), जींद (-33%), रोहतक (-20%), भिवानी (-18%), पलवल (-13%), चरखीदादरी (-6%) आदि जिलों में सामान्य बारिश से कम बारिश हुई. वहीं कुछ जिले ऐसे भी रहे हैं जिसमें सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इन जिलों में कुरुक्षेत्र (+127%), यमुनानगर (+48%),पानीपत(+41%), पंचकुला (+40%), सोनीपत (+37%), करनाल (+31%), अंबाला (+25%), फरीदाबाद (+22%) आदि शामिल है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम
Monsoon टर्फ की अक्षय रेखा अभी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ हिमालय की तलहटियों पर बनी हुई है, जिस वजह से प्रदेश में 29 August यानि आज से 2 September तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी बीच कुछ स्थानों पर आशिक बादल वाई के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. कुछ स्थानों पर वातावरण में नमी तथा तापमान की अधिकता की वजह से Local Weather System बन सकता है. जिस वजह से कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.