मौसम

Haryana Weather News: हरियाणा के 4 शहरों में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ 20KM की स्पीड से चलेगी हवाएं

Weather Update :- धीरे-धीरे हरियाणा में मौसम बदल रहा है. प्रदेश के 4 शहरों में आज सुबह ही मौसम में बदलाव हुआ है. जैसा की मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि 15 अक्टूबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव होगा. इसी के चलते मौसम विभाग ने 4 शहरों में बारिश (Haryana Weather Update) के बारे में भी Alert भी घोषित किया है. अम्बाला, कालका, नारायणगढ़, पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish 8

हरियाणा में छाए रहेंगे आंशिक बादल 

मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से 16 और 17 अक्टूबर को हरियाणा में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. मौसम विशेषज्ञों का कहना है की बारिश होने के कारण प्रदूषण स्तर (Pollution Level) में गिरावट आएगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हरियाणा में 18 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर से चलेंगी, जिससे तापमान कम होगा. इधर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी दी कि मौसम बदलने से से रात के तापमान (Haryana Rain Alert) में कमी आएगी जिससे लोगों को ठंड महसूस होगी.

दिन के तापमान में नहीं कोई भी बदलाव

चंडीगढ़ में भी मौसम विभाग की तरफ से 15 और 16 अक्टूबर को सभी जिलों के यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर हरियाणा के साथ ही दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हरियाणा में अभी दिन के Temperature में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.

हरियाणा में पंचकूला की रातें सबसे ठंडी 

24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिकतम तापमान हिसार में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं Ambala और Panchkula का तापमान सबसे कम रहा जो 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अभी तक पंचकूला की रातें सबसे ठंडी रातें है. यहां न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री Record किया गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button