Haryana Weather News: हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, दो दिन होगी झमाझम बारिश
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में मौसम अजीबोगरीब बना हुआ है. हरियाणा के मौसम में बदलाव का दौर जारी है.अब लोगों को सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अनुभव भी होने लगा है. मौसम विभाग की तरफ से भी मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके अनुसार आने वाले 2 दिन हरियाणा ( Haryana Today Weather Update) में बारिश की संभावनाएं बनती हुई दिखाई दे रही है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
हरियाणा में आने वाले 2 दिन हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोंभ के प्रभाव की वजह से 8 अक्टूबर की रात को Mosam में बदलाव देखने को मिलेगा. जिस वजह से अगले दिन यानी की 9 October को हरियाणा के सभी जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. मौसम विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आने वाले सात दिनों में तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वही हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. अब यहां रात के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, Temperature 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
11 अक्टूबर से फिर होगा मौसम में परिवर्तन
हरियाणा में अब हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड को अनुभव भी कर रहे हैं. आने वाले दो-तीन दिन Haryana के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा,फिर इसके बाद 11 October से उत्तर पश्चिमी हवाई चलने लग जाएंगे जिसकी वजह से रात के तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.