मौसम
Haryana Weather News: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, अगले दो दिनों में बारिश के बाद होगी कड़ाके की ठण्ड
चंडीगढ़ :- इन दिनों हरियाणा के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है जिस वजह से सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार कल रात्रि से मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.
कल से हरियाणा के मौसम में होगा बड़ा बदलाव
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार कल रात्रि यानि 9 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वही 9 व 10 नवंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है. बारिश के बाद ठंड भी लोगों को परेशान करती हुई दिखाई देगी. बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा.