Hisar News: हिसार जिले को मिली बड़ी सौगात, 36 करोड़ रुपये की लगत से बनाई जाएंगी ये सड़के
हिसार, Hisar News :- हिसार जिले तथा आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों के लिए एक खुशखबरी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से यहाँ के निवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने हिसार जिले में हिसार – तोशाम सड़क के सुदृढ़ीकरण हेतु 36.45 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. जल्द ही इनके लिए काम शुरू होगा.
सरकार ने लिया सड़कों के सुदृढ़ीकरण का फैसला
इस बारे में बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि हिसार-तोशाम सड़क खनन क्षेत्र के अंतर्गत आती है और भारी वाहनों के आवागमन की वजह से Road की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में सरकार ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण करने का फैसला लिया है, ताकि लंबे समय तक सड़कों को नुकसान ना हो. उनका कहना था कि खनन क्षेत्र होने की वजह से इस सड़क पर Transport काफ़ी ज्यादा है.
सुरक्षित और अच्छी क्वालिटी की सडके देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री की तरफ से Hisar जिले में 6.50 किलोमीटर से 27.28 किलोमीटर (गांव मिटका से खानक जिला सीमा तक) कुल 20.78 Kilometer लंबाई की सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है. इस सड़क के सुधार से जिले के लोगों व आसपास के स्थानीय ग्रामीणों को काफ़ी सुविधा मिलेंगी. आगे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि Haryana सरकार अपने नागरिकों को Safe और अच्छी Quality वाली सड़कें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
सड़कों के सुधार के लिए 2,203 करोड़ रुपये की दी गई अनुमति
उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने कुल 4,471 किलोमीटर लंबाई की 1,737 सड़कों के सुधार के लिए 2,203 करोड़ रुपये की अनुमति प्रदान दी है. प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल 1,632 सड़कों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जिनमें से 1,384 सड़कों का काम दे दिया गया है. इनमें से 875 सड़कों पर कार्य शुरू किया जा चुका है व 90 सड़कों का काम सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है.