HKRN Jobs : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आई हेल्पर व अन्य 150 पदों पर बंपर भर्ती, 12th पास करे ऑनलाइन अप्लाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने के लिए बड़ी पहल की है। इस बार जर्मनी और रूस में 50-50, जबकि स्लोवाकिया और नार्वे में 25-25 युवाओं को काम के अवसर दिए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विदेश जाने वाले युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
11 जुलाई तक करें आवेदन
जो युवा विदेश में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर 11 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर नौकरी से जुड़ी सभी शर्तें और आवश्यकताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध है।
पहले भी मिल चुका है मौका
यह पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार ने युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का प्रयास किया है। इससे पहले इजरायल में 225 युवाओं का चयन विभिन्न कार्यों के लिए हुआ था, जिनमें से 180 युवा पहले ही वहां कार्यरत हैं, और बाकी की प्रक्रिया भी जारी है। इसी तरह दुबई में भी 100 युवाओं का चयन हुआ था, जहां उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यूरोप में नर्सों की मांग
सरकार ने बताया कि यूरोपीय देशों में लगभग 5,000 नर्सों की आवश्यकता है। हरियाणा सरकार इन जरूरतों को देखते हुए नर्सिंग क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को भी विदेशों में रोजगार देने की तैयारी कर रही है। जैसे ही यह स्पष्ट होगा कि किस देश को कितनी नर्सों की ज़रूरत है, प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
हरियाणा बना उदाहरण
देशभर में केवल केरल के बाद हरियाणा ऐसा राज्य है, जिसने अपने युवाओं को सरकारी प्रयासों से विदेश भेजने की ठोस योजना बनाई है। अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा सरकार ने न केवल युवाओं को विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की, बल्कि पूरी तरह से इसकी निगरानी और संचालन भी खुद कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इजरायल में कुछ युवाओं को भेजा था, लेकिन हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से इसे व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया है।
सरकार की सोच – युवा हों आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री के सलाहकार (विदेश सेवाएं) डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि राज्य के लगभग 150 युवाओं को जर्मनी, रूस, नार्वे और स्लोवाकिया में काम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए चयनित युवाओं को उनके कौशल के अनुसार विदेश में अच्छी नौकरियां मिलेंगी और वहां पूरी व्यवस्था के साथ उनका मार्गदर्शन भी किया जाएगा। यह योजना न केवल प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के मौके दे रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बना रही है। हरियाणा सरकार का यह कदम आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।