नई दिल्ली

Home Cash Rule: घर पर Cash रखने के बदले नियम, अब रख सकेंगे केवल इतनी राशि

नई दिल्ली :- आज देश में Digital तथा Online भुगतान कितना भी बढ़ गया है, lपरंतु Cash की लागत कभी खत्म नहीं होती है. नोटबंदी के बाद तो नगदी का चलन और भी ज्यादा बढ़ गया है. सभी लोग अपने घरों में कुछ न कुछ रकम Cash रखते ही होंगे. परंतु, क्या आप जानते हैं कि घर में कैश यानी नगदी रखने की Limit कितनी है?  आपको बता दें कि यदि आयकर विभाग इस बारे में खोज खबर लेने निकले और आपके पास ज्यादा Cash मिलता है तो आपको भारी – भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है. आज हम आपको बताते हैं कि घर पर नगदी Cash रखने की क्या Limit होती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise 1

   

जाने कितना रख सकते हैं घर पर Cash 

वैसे तो घर में नगदी रखने की कोई तय सीमा नहीं है. Income Tax के नियम के अनुसार आप अपने घर में कितना भी Cash रख सकते हैं. परंतु, यदि उससे जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको उसका Source बताना होगा. यदि आपने अपने पैसे का वैध तरीके से कमाए हैं तथा उसके लिए पूरे डाक्यूमेंट्स है तथा इनकम टैक्स भरा है तो फिर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. परंतु यदि आप Source नहीं बता पाए तो एजेंसी अपनी कार्रवाई करेगी तथा आप पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट Box मे जरूर बताएं.

जाने कितना लगता है जुर्माना

यदि आप Cash का हिसाब नहीं देती है तो आप ही परेशानी बढ़ सकती है. यदि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आपके घर पर छापा मारा जाता है और बड़ी संख्या में कैश बरामद होता है. इसके साथ ही यदि आप उसके बारे में सही जानकारी नहीं दे पाते हैं तो फिर आप पर भारी – भरकम जुर्माना लगता है. आपके पास है जितना Cash बरामद होता है, उस Amount का 137% तक Tax लगाया जा सकता है. इसका अर्थ यह है कि आपके पास जितना Cash रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर आपको 37% टैक्स भी भरना पड़ेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Bank में एक बार में 50,000 रूपये से अधिक ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड दिखाना होता है. खरीदारी करते वक्त भी दो लाख या उससे ज्यादा का Payment केस में नहीं कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पैन कार्ड तथा Aadhar Card दिखाना होता है. 1 साल में आप अपनी बैंक खाते में 20,00,000 से अधिक का कैश डिपॉजिट करते हैं तब भी आपको पैन तथा आधार बैंक में दिखाने होते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे