HRTC का दिवाली पर आम जनता को बड़ा तोहफा, हरियाणा और दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी 174 स्पेशल बसें
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि जल्द ही दीपावली का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में हिमाचल सरकार का उपक्रम HRTC दिवाली से दो दिन पहले ही लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. दिवाली से दो दिन पहले 174 स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 November को 92 अतिरिक्त बसें और 11 नवंबर को 82 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी. इन बसों का फायदा यह होगा कि पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व Haryana में नौकरी कर रहे लोग दिवाली पर काफी आसानी से अपने घर वापिस जा पाएंगे.
दिवाली से पहले अतिरिक्त बसें चलाने का लिया गया फैसला
हर व्यक्ति चाहता है कि वह त्यौहार अपनी फैमिली के साथ मनाएं. इसी प्रकार दिवाली के बाद भी कुछ दिनों तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी जिससे लोग वापिस उन स्टेशनों व प्रदेशों में आ सके, जहां वह काम करते हैं. HRTC के निर्देशक रोहन चंद्र ठाकुर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इन बसों में कुछ वाल्वे और ऑर्डिनरी बसों को भी शामिल किया गया है. अभी 174 अतिरिक्त बस चलाने का फैसला लिया गया है, यदि डिमांड बढ़ती है तो और भी बसें चलाने का फैसला लिया जा सकता है.
बड़ी संख्या में लोग राज्य से बाहर करते हैं नौकरी
हिमाचल प्रदेश राज्य के बड़ी संख्या में लोग गुड़गांव, जालंधर, चंडीगढ़ आदि में नौकरी करते हैं. ऐसे में सभी स्टेशनों से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में बसे चलने का फैसला लिया गया है. HRTC की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पालमपुर डिपो से 2 दिन में 7 ऑर्डिनरी बसे, पठानकोट डिपो से 2, दो बैजनाथ डिपो से, धर्मशाला से 4, हमीरपुर से 7 ऑर्डिनरी बसे, शिमला डिपो से आठ ऑर्डिनरी बसें आदि अन्य डिपो से भी बसें चलाई जाएंगी.