HSSC Group D Bharti: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 2018 की ग्रुप D की भर्ती का परिणाम दोबारा होगा जारी
चंडीगढ़, HSSC Group D Bharti :- जैसा कि आप सभी जानते हैं साल 2018 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से HSSC Group D Bharti की गई थी. इस भर्ती के जरिए लगभग 18000 पदों पर नियुक्तियां की गई थी. फिलहाल इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से साल 2018 की HSSC Group D Bharti 2018 की भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक
इसमें वैध Certificate वाले ईएसपी यानी पात्र खिलाड़ियों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा. संभावना है कि इसी महीने संशोधित परिणाम जारी किया जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसी Meeting में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में खिलाड़ियों के कोटे के साथ अन्य लंबित मामलों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. आयोग ने तर्क पेश किया कि पहले अवैध सर्टिफिकेट के आधार पर कुछ लोग Select हो गए थे अब उनकी जगह पर वैध प्रमाण-पत्रों वाले ESP को मौका दिया जाएगा.
ESP खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
फिलहाल 342 पद रिक्त पड़े है. बैठक में दूसरा मामला Group C के पदों में तीन प्रतिशत खेल कोटे का था. 17 हजार पदों के मुकाबले तीन प्रतिशत कोटे के अनुसार 432 पद बनते हैं. OSP के आधार पर 45 खिलाड़ियों को बिना किसी परीक्षा के नौकरी दी जा चुकी है, जबकि शेष 387 पद रिक्त है. इनके लिए ESP खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हाल में ही लगभग 1000 ईएसपी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने CET की परीक्षा पास की हुई है. Merit के आधार पर इन्हें चयनित किया जाएगा.