11990 से ज्यादा पदों के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी में HSSC, हाई कोर्ट से मांगी एग्जाम करवाने की परमिशन
चंडीगढ़ :- HSSC की तरफ से ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्ती करवाई जानी है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इनमें से 9 ग्रुपों के 11990 से ज्यादा पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाने की तैयारी कर ली गई है. इसी संबंध में आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है और इन एग्जाम्स को करवाने की परमिशन मांगी गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन ग्रुपों पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं में उम्मीदवार चार गुना से कम है.
आयोग की तरफ से 9 ग्रुपों की परीक्षाओं की तैयारी की गई तेज
इसी वजह से आर्थिक सामाजिक मापदंड के अंक मिलने के बावजूद भी उम्मीदवारों पर किसी प्रकार का कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला. वही हाई कोर्ट की सिंगल बैच की तरफ से फैसला लेते हुए ग्रुप सी के CET स्कोर को भी रद्द करके सामाजिक आर्थिक मापदंड के अंक देने से पहले वेरिफिकेशन करने के बाद CET स्कोर संशोधित किया गया और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला भी सुनाया गया था. इसके बाद HC के सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ आयोग की तरफ से डबल बेंच में भी अपील दायर की गई. इस दौरान आयोग की तरफ से ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा करवाने से पहले अनुमति मांगी गई थी.
स्किल टेस्ट को लेकर हाई कोर्ट से मांगी गई परमिशन
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि तीन ग्रुप ऐसे हैं जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट होना बेहद ही जरूरी है. इन तीन परीक्षाओं में स्टेनोग्राफर दोनों भाषाओं में स्टेनोग्राफर इंग्लिश और स्टेनोग्राफर हिंदी के पद भी शामिल है. इसी वजह से आयोग की तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है और तीनों ही ग्रुपों के सभी उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लेने की भी अनुमति मांगी गई है. लिखित परीक्षा के लिए जो भी चार गुना उम्मीदवार बुलाए जाने हैं, उससे पहले उनका स्किल टेस्ट होना बेहद जरूरी है.