भारत ने मार गिराए पाक के 2 फाइटर जेट, F16 के बाद JF17 को आकाश मिसाइल से किया ढेर
नई दिल्ली :- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव की स्थिति में भारत ने अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के दो ख़तरनाक फाइटर जेट – F-16 और JF-17 को आसमान में ही मार गिराया है। पहले पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारत के जवाबी एक्शन में उसे गिरा दिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद, भारत की ‘आकाश मिसाइल’ ने पाकिस्तान का एक और फाइटर जेट JF-17 को भी ढेर कर दिया। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उसे मुँह की खानी पड़ी।
9 आतंक ठिकानों पर एक साथ हमला
भारत ने सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं की, बल्कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।
इन एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने खुद इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। पाकिस्तान ने भी इस हमले को मान लिया है, जिससे साफ है कि भारत का हमला सटीक और सफल रहा है।
LOC पर भारी गोलीबारी
बुधवार सुबह, भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में आतंकियों के अड्डों पर हमला किया। यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भीमबर गली में तोपों से गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना भी अब पूरे संयम के साथ जवाब दे रही है।
क्यों अहम है राफेल और सुखोई?
भारत ने इस ऑपरेशन में राफेल और सुखोई जैसे फाइटर जेट क्यों इस्तेमाल किए?
क्योंकि ये विमान बहुत तेज़, ताकतवर और सटीक हमला करने में सक्षम हैं।
राफेल में अत्याधुनिक मिसाइल और रडार होते हैं, जो दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखते हैं।
वहीं, सुखोई लंबे समय तक हवा में रहकर बड़े क्षेत्र में हमला कर सकता है।
पाकिस्तान को सख्त संदेश
भारत का ये एक्शन साफ संदेश देता है – हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर कोई हमारी तरफ बुरी नजर डालता है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। देश की सुरक्षा के लिए भारत हर कदम उठाएगा, चाहे वो कितनी भी सख्त कार्रवाई क्यों न हो।